नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ और फाइनल मैच के वेन्यू का ऐलान कर दिया गया है। प्लेऑफ के लिए तीन टीमें तय हो चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस में से कोई चौथी टीम बनेगी जो प्लेऑफ में पहुंचेगी। आईपीएल 2025 के नॉकआउट स्टेज के लिए बीसीसीआई ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है। इस सीजन कई बड़े मैच बारिश के कारण प्रभावित रहे, जिससे प्लेऑफ के समीकरण पर भी इसका असर देखने को मिला, लेकिन अब बीसीसीआई ने बारिश को लेकर एक नया नियम जारी किया है।दरअसल प्लेऑफ मैचों के दौरान अगर बारिश के कारण खेल बाधित होता है तो इसके लिए अतिरिक्त समय का प्रावधान लगा गया है। दरअसल बारिश के कारण पहले मैच में एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 120 मिनट यानी 2 घंटे कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में अब पूरी उम्मीद है कि बारिश प्रभावित मैच को किसी भी हालत में पूरा किया जा सके, लेकिन निर्धारित किए गए समय में अगर मैच शुरू नहीं होता है तो फिर अंपायर और मैच रेफरी स्थिति के अनुसार फैसला लेगी।
You may also like
केरल हाईकोर्ट ने न्यू ईयर सनबर्न फेस्टिवल पर उठाए सवाल
FMCG उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी की तैयारी, चाय से लेकर साबुन तक महंगे होंगे
सोनाक्षी सिन्हा ने भाई लव को राखी नहीं बांधने का लिया फैसला
Samsung Galaxy S23 FE: नया स्मार्टफोन शानदार फीचर्स और किफायती कीमत के साथ
वन अनुसंधान संस्थान में प्रोजेक्ट फेलो के लिए भर्ती की घोषणा