Next Story
Newszop

28 की उम्र में 32 केस, गैंगस्टर सलमान लाला कौन? जिसकी मौत के बाद उबाल; हिंदू लड़कियां भी बना रहीं 'हीरो'

Send Push
इंदौर: गैंगस्टर सलमान लाला को लेकर सोशल मीडिया पर उबाल है। सलमान उर्फ शाहनवाज शुरुआत में साधारण युवक था, जिसका अपराध जगत से कोई खास ताल्लुक नहीं था। शुरुआती दिनों में वह सिर्फ छोटे-मोटे विवादों में ही शामिल हुआ करता था, लेकिन वक्त के साथ उसकी पहचान जमीन पर कब्जे, जबरन वसूली और अवैध कारोबार तक फैलने लगी। धीरे-धीरे उसने अपना नेटवर्क मजबूत किया और इलाके में कई आपराधिक घटनाओं के कारण उसके खिलाफ लगातार मामले दर्ज होने लगे, लेकिन स्थानीय स्तर पर कुछ लोग उसे 'हीरो' की तरह पेश करने लगे। 28 की उम्र में ही उस पर 32 केस दर्ज हो गया था।





इंदौर में खड़ा कर लिया बड़ा गैंग

देखते ही देखते सलमान लाला ने इंदौर में अपना बड़ा गैंग खड़ा कर लिया। उसका नेटवर्क उज्जैन के कुख्यात बदमाश दुर्लभ कश्यप की तर्ज पर तेजी से फैलता गया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, सलमान पर हत्या, लूट, रंगदारी, मादक पदार्थों की तस्करी और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों के 32 से ज्यादा केस दर्ज थे। पुलिस कई बार उसे पकड़ने की कोशिश करती रही, लेकिन वह हर बार बच निकलता था। परिवार के कुछ सदस्य भी उसके आपराधिक नेटवर्क के हिस्सा थे। उसका भाई सिद्धू उर्फ शादाब भी कई मामलों में आरोपी रहा है और हाल ही में सागर जेल से जमानत पर बाहर आया था।



सोशल मीडिया पर बढ़ा बवाल

इंदौर के कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद भी उसका आतंक सिमटने के बजाए सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। 31 अगस्त को सीहोर में तालाब में डूबने से सलमान लाला की मौत हो गई थी। लेकिन मौत के बाद भी उसके नाम पर सोशल मीडिया पर लगातार बवाल मचा हुआ है। इंस्टाग्राम पर उसके समर्थन में सैकड़ों वीडियो और पोस्ट डाली जा रही हैं। इनमें से कई पोस्ट खुलेआम हिंसा भड़काने वाली हैं।



सलमान लाला के कत्ल का बदला जरूर लिया जाएगा

सलमान लाला के गुर्गे और समर्थक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार यह संदेश फैला रहे हैं कि सलमान लाला नहीं रहा तो क्या हुआ, अभी जिंदा है रिजवान लाला। कई वीडियो में उसके समर्थक यह कहते हुए दिख रहे हैं कि सलमान लाला के कत्ल का बदला जरूर लिया जाएगा। एक इंस्टाग्राम आईडी zahid.lala_6993 से तो यह तक पोस्ट किया गया कि जिसने हमारे भाई का कत्ल किया, इंशा अल्लाह उसकी गर्दन भी काटी जाएगी।



पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए भागा था सलमान लाला

घटना के दिन पुलिस सलमान लाला की तलाश में थी। बताया जाता है कि पुलिस को देखकर सलमान भागने लगा और सड़क किनारे तालाब में कूद गया। गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिवार और गुर्गों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया। हालांकि सच सामने लाने के लिए पुलिस ने पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई थी।



इंस्टाग्राम पर बनी दर्जनों फैन आईडी

सलमान लाला की मौत के बाद इंस्टाग्राम पर उसके नाम से दर्जनों फैन पेज बन गए हैं। कुछ पेज पहले से ही एक्टिव थे, जिन पर लाखों फॉलोअर्स हैं। salman.lalafansclub नाम की आईडी पर सलमान के समर्थन में लगातार वीडियो पोस्ट हो रहे हैं। इन वीडियो में समर्थक रिजवान लाला का नाम लेकर दावा कर रहे हैं कि सलमान की जगह अब वही उनका नया लीडर होगा। कई वीडियो में सलमान की कब्र को दिखाते हुए Miss You Lala Bhai लिखा गया है।



हिंदू लड़कियां भी बना रहीं रील

वहीं, सोशल मीडिया पर इसकी मौत के बाद हिंदू लड़कियां भी समर्थन में रील बना रही हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई रील हैं, जिसमें लड़कियां लिख रही हैं कि मिस यू सलमान लाला। वहीं, पुलिस का कहना है कि हम सभी अकाउंट पर नजर रख रहे हैं। कुछ लोग व्यू और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए भी उसके समर्थन में रील बना रहे हैं।



80 से ज्यादा अकाउंट चिन्हित, पुलिस की तैयारी

पुलिस की जांच में सामने आया है कि 80 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट सलमान लाला के समर्थन में भड़काऊ पोस्ट कर रहे हैं। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने नवभारत टाइम्स डॉट कॉम को बताया कि सभी अकाउंट की पहचान कर ली गई है। जल्द ही ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now