लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक म्यूजिक टीचर पर अपनी छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगा है। युवती ने कृष्णा नगर थाने में टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है।
अपनी शिकायत में युवती ने बताया कि रायबरेली निवासी नीरज वर्मा सिंधु नगर में किराए पर रहकर म्यूजिक क्लास चलाता है। वह उसके पास म्यूजिक सीखने जाती थी। नीरज ने शादी का झांसा देकर छात्रा से कई बार शारीरिक संबंध बनाया और बाद में इनकार कर दिया।
अलग जाति होने के कारण हुआ विवाद: पुलिसकृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि नीरज वर्मा लखनऊ में म्यूजिक की पढ़ाई कर रहा था। वह अपने घर पर ही म्यूजिक का कोचिंग क्लास चलाता था। प्रयागराज की रहने वाली युवती नीरज के घर पर म्यूजिक सीखने आती थी और इस दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गया। आरोपी ने शादी का झांसा दे युवती संग शारीरिक संबंध बनाए। अलग जाति के होने के कारण दोनों में विवाद हो गया।
पुलिस ने नीरज को कस्टडी में लियाआरोप है कि दो दिन पहले शादी से इनकार करने पर दोनों में जमकर विवाद हुआ। इसके बाद युवती ने कृष्णा नगर थाने पर पहुंच आरोपी युवक के खिलाफ नामजद शिकायत की। पुलिस पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को कस्टडी में ले विधिक कारवाई की जा रही है।
अपनी शिकायत में युवती ने बताया कि रायबरेली निवासी नीरज वर्मा सिंधु नगर में किराए पर रहकर म्यूजिक क्लास चलाता है। वह उसके पास म्यूजिक सीखने जाती थी। नीरज ने शादी का झांसा देकर छात्रा से कई बार शारीरिक संबंध बनाया और बाद में इनकार कर दिया।
अलग जाति होने के कारण हुआ विवाद: पुलिसकृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि नीरज वर्मा लखनऊ में म्यूजिक की पढ़ाई कर रहा था। वह अपने घर पर ही म्यूजिक का कोचिंग क्लास चलाता था। प्रयागराज की रहने वाली युवती नीरज के घर पर म्यूजिक सीखने आती थी और इस दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गया। आरोपी ने शादी का झांसा दे युवती संग शारीरिक संबंध बनाए। अलग जाति के होने के कारण दोनों में विवाद हो गया।
पुलिस ने नीरज को कस्टडी में लियाआरोप है कि दो दिन पहले शादी से इनकार करने पर दोनों में जमकर विवाद हुआ। इसके बाद युवती ने कृष्णा नगर थाने पर पहुंच आरोपी युवक के खिलाफ नामजद शिकायत की। पुलिस पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को कस्टडी में ले विधिक कारवाई की जा रही है।
You may also like

पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद दिल्ली में ठंड की दस्तक, दो दिन में 10 डिग्री गिर सकता है पारा

शादीशुदा महिलाˈ को मिला प्रेमी का 18 साल पुराना लव लेटर अंदर की बातें पढ़कर भावुक हो गए लोग﹒

खतरा अभी टला नहीं है! 12 राज्यों में भारी बारिश और तूफ़ान का अलर्ट, इन इलाकों में आएगी बाढ़

मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी! 72 घंटे में लुढ़केगा पारा, दिल्ली-यूपी-बिहार में बढ़ेगी कंपकंपी और गहराएगा कोहरा

Jaipur: पहले चालक ने जमकर पी शराब, फिर दौड़ाया 'मौत' का टैंकर, पुलिस ने देखा तो…




