अगली ख़बर
Newszop

Bihar Polls: क्या सांसद शांभवी चौधरी ने दो बार वोट दिया? दोनों उंगलियों पर लगी स्याही से मचा सियासी बवाल

Send Push
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बाद सियासी गलियारों में एक बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। इस विवाद की केंद्र में हैं एलजेपी (रामविलास) की सांसद और बिहार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी हैं। जिन पर दो बार मतदान करने का गंभीर आरोप लगा है। इस आरोप की जड़ है एक तस्वीर, जिसे उन्होंने वोट डालने के बाद खुद साझा किया था। इसमें वो अपने दोनों हाथों की तर्जनी उंगली पर लगी स्याही दिखाती हुई नजर आ रही हैं। आमतौर पर, वोट डालने के बाद सिर्फ एक उंगली पर ही स्याही लगाई जाती है। उनकी इस हरकत ने चुनावी पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।


दोनों उंगलियों पर स्याही से बवालसांसद शांभवी चौधरी की तस्वीर पटना के बुद्धा कॉलोनी स्थित सेंट पॉल स्कूल में हुए मतदान के बाद सामने आई, जहां उन्होंने अपने पिता अशोक चौधरी और मां नीता चौधरी के साथ वोट डाला था। इस तस्वीर में दोनों हाथों की उंगलियों पर स्याही का दिखना सीधे तौर पर चुनाव आयोग के नियमों पर सवाल खड़ा करता है। एक ही व्यक्ति के दो बार मतदान करना चुनावी कदाचार की श्रेणी में आता है और इसी 'असामान्य दृश्य' को लेकर विरोधी दल मुखर हो गए हैं। इस घटना ने सोशल मीडिया पर 'अलग स्तर के फ्रॉड' और 'लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने' जैसे शब्दों की बाढ़ ला दी है।



कांग्रेस-आरजेडी का तीखा हमलामंत्री अशोक चौधरी की बेटी सांसद शांभवी चौधरी की 'दोनों उंगलियों पर स्याही' वाले फोटो पर कांग्रेस और आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और आरजेडी प्रवक्ता कंचना यादव दोनों ने ही एक्स पर तस्वीरों को साझा किया। सुप्रिया श्रीनेत ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'बिहार में NDA की सांसद शांभवी चौधरी पहली बार चुनाव में दोनों उंगलियों में इंक लगाई जा रही है। ये लोग चुनाव और लोकतंत्र की कितनी धज्जियां उड़ाएंगे?'



वहीं, कंचना यादव ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'यह तो एक अलग ही स्तर का फ्रॉड चल रहा है। ये हैं LJP सांसद शांभवी चौधरी चौधरी। दोनों हाथों पर स्याही लगी हुई है। मतलब इन्होंने 2 बार वोट किया। जब यह बात सामने आ गई तो इनके पिता अशोक चौधरी इन्हें आँखों के इशारे से संकेत कर रहे हैं। चुनाव आयोग, यह सब कैसे हो रहा है? इसकी जांच कौन करेगा?'
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें