Next Story
Newszop

Yuzi की एक्स वाइफ तलाक के बाद आईं नए साथी संग नजर, गणेश चतुर्थी पर साड़ी में धनश्री का दिखा संस्कारी रूप

Send Push

तलाक के बाद से धनश्री अक्सर अकेली दिखती हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। गणेश चतुर्थी के मौके पर वो अपने नए साथी के साथ बहुत खुश नजर आईं। और, पीली साड़ी पहनकर संस्कारी अंदाज से भी सबका दिल जीत ले गईं। धनश्री और उनके नए साथी के साथ फोटोज में पूरा परिवार एथनिक कपड़े पहनकर बप्पा की भक्ति करता नजर आया।


पर सवाल यह है कि धनश्री का नया साथी है कौन? तो बता दें कि यह कोई और नहीं बल्कि उनकी गोद में दिख रहा है प्यारा- सा डॉग है। जिसके साथ धनश्री को अक्सर देखा जाता है। जिसका नाम हैप्पी है। डॉग के साथ अपना स्पेशल बॉन्ड दिखाने के साथ- साथ वो पीली रंग की सुंदर- सी साड़ी पहनकर भी दिल जीत रही हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@dhanashree9)


पीली साड़ी में दिखाया भक्ति वाला अंदाज image

एथनिक लुक को बेस्ट बनाने के लिए धनश्री फोटो में बनारसी सिल्क वाली साड़ी पहन दिख रही हैं। जिसका मस्टर्ड कलर बहुत वाइब्रेंट दिखा और फेस्टिवल वाइब भी दे गया। वहीं, साड़ी के साथ उन्होंने ब्लाउज भी ऐसा पहना है क्लासी लुक और सुंदर बन गया। और, फिर वो अपने प्यारे- से डॉग को गोद में उठाकर प्यार- दुलार करती दिखीं।


ग्रीन ब्लाउज पहनकर दोगुनी की खूबसूरती image

धनश्री मस्टर्ड रंग की साड़ी के साथ लाइम ग्रीन कलर का ब्लाउज पहना है। जो कि मस्टर्ड रंग के साथ और भी खिलता हुआ दिखा। डीवा के ब्लाउज की राउंड नेकलाइन है। और, स्लीवस भी हाफ दिखी। ब्लाउज को सुंदर बनाने के लिए इस पर जैक्वार्ड प्रिंट भी हुआ नजर आया। जो लुक की खूबसूरती में चार- चांद लगा रहा है।


साड़ी भी दिखी इस वजह से खास image

धनश्री ने सुंदर- सी बनारसी सिल्क साड़ी इसलिए सुंदर दिख रही है क्योंकि इस पर जैक्वार्ड प्रिंट हुआ है। गोल्ड और येलो का कॉन्बिनेशन एक साथ खिलकर नजर आ रहा है। वहीं, लुक को यूनिक टच देने के लिए साड़ी का पल्लू लाइम ग्रीन वाला रखा गया। जिसे साड़ी तो एलिगेंट बनी ही। साथ में पल्लू भी ब्लाउज के साथ भी ट्यून कर गया।


नेकपीस भी नहीं दिखा कुछ कम image

धनश्री अच्छे से जानती हैं कि साड़ी वाले लुक को कैसे सुंदर बनाया जाता है। तभी तो इस फोटो में भी गले में रेड स्टोन वाला नेकपीस पहनी दिख रही हैं। जिससे उनके आउटफिट की ग्रेस डबल हो गई। कानों में भी उन्होंने मैचिंग इयररिंग्स ही पहने हैं। जिनका लेयरिंग वाला डिजाइन है। लेकिन खुले बालों की वजह से इयररिंग्स दिख नहीं रहे।


धनश्री के पैरेंट्स ने भी दिखाया एथनिक लुक image

धनश्री की तरह उनके मम्मी- पापा भी बप्पा का स्वागत करने के लिए एथनिक लुक में दिखे। धनश्री के पापा कपिल वर्मा ने वाइट कुर्ता पहना है और साथ में पजामा पहना। उनके कुर्ते पर हुआ प्रिंट लुक को खास बना रहा है। वहीं, धनश्री की मम्मी वर्षा वर्मा ग्रीन कलर का सूट पहनकर दुपट्टा ओढ़ी दिखीं।


और फोटोज पर भी डालें नजर ​


सलीम मर्चेंट आए पठानी सूट में नजर image

धनश्री के घर बप्पा के दर्शन करने के लिए सलीम मर्चेंट भी पहुंचे। फोटो में वो नीला रंग का पठानी सूट पहने दिख रहे हैं। सलीम के कुर्ते का कॉलर वाला स्टाइल उनके शोल्डर को पॉवरफुल बना रहा है। और, लुक को खास बनाने के लिए वो हाथ में भी घड़ी पहने दिखे।







गणेश उत्सव वाली यह फोटोज देखकर फैंस भी इंप्रेस हो गए हैं। और, धनश्री के साड़ी वाले लुक की तारीफ कर रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now