इंदौर: राजा रघुवंशी की हत्या मामले में सोनम समेत पांचों आरोपियों के खिलाफ आरोप तय हो गए हैं। अब इस केस में राजा के बड़े भाई की गवाही होनी है। यह गवाही शिलांग कोर्ट में होगी। उससे पहले विपिन रघुवंशी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राजा रघुवंशी की हत्या सोनम और राज कुशवाहा ने हवस के लिए की है। पांचों आरोपियों को कठोर सजा मिलेगी तभी राजा को न्याय मिलेगा।
11 नवंबर को बयान होगा दर्जशिलांग कोर्ट में विपिन रघुवंशी का बयान 11 नवंबर को दर्ज होगा। वहां रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बात की है। मीडिया से बातचीत के दौरान विपिन रघुवंशी ने कहा है कि राजा और सोनम लापता हैं, यह शिकायत मैंने ही पुलिस में की थी। वहां जाने के बाद ही मुझे पता चलेगा कि किस विषय पर वहां गवाही होगी। साथ ही मुझे चार्जशीट की कॉपी नहीं मिली है, जिससे यह पता चल सके कि राजा की हत्या के पीछे मोटिव क्या था।
हवस के लिए की हत्याविपिन रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे लग रहा है कि राज कुशवाह और सोनम ने राजा की हत्या हवस के लिए की है। प्यार में लोग कुर्बानियां देते हैं लेकिन इन दोनों ने हवस की वजह से उसे मारा है। विपिन ने यह भी कहा कि इस मामले में पांचों आरोपियों को फांसी या उम्रकैद की सजा हो।
गौरतलब है कि हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की हत्या 23 मई को शिलांग में हुई थी। दो जून का राजा का शव मिला था। इसके बाद सोनम लापता थी। बाद में वह यूपी में मिली थी। इसके बाद मेघालय पुलिस ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जांच में यह पता चला कि सोनम ने राजा की हत्या के बाद इंदौर में ही आकर रुकी थी।
11 नवंबर को बयान होगा दर्जशिलांग कोर्ट में विपिन रघुवंशी का बयान 11 नवंबर को दर्ज होगा। वहां रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बात की है। मीडिया से बातचीत के दौरान विपिन रघुवंशी ने कहा है कि राजा और सोनम लापता हैं, यह शिकायत मैंने ही पुलिस में की थी। वहां जाने के बाद ही मुझे पता चलेगा कि किस विषय पर वहां गवाही होगी। साथ ही मुझे चार्जशीट की कॉपी नहीं मिली है, जिससे यह पता चल सके कि राजा की हत्या के पीछे मोटिव क्या था।
हवस के लिए की हत्याविपिन रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे लग रहा है कि राज कुशवाह और सोनम ने राजा की हत्या हवस के लिए की है। प्यार में लोग कुर्बानियां देते हैं लेकिन इन दोनों ने हवस की वजह से उसे मारा है। विपिन ने यह भी कहा कि इस मामले में पांचों आरोपियों को फांसी या उम्रकैद की सजा हो।
गौरतलब है कि हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की हत्या 23 मई को शिलांग में हुई थी। दो जून का राजा का शव मिला था। इसके बाद सोनम लापता थी। बाद में वह यूपी में मिली थी। इसके बाद मेघालय पुलिस ने अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जांच में यह पता चला कि सोनम ने राजा की हत्या के बाद इंदौर में ही आकर रुकी थी।
You may also like

पाकिस्तान हुआ बेलगाम! भारत के एकमात्र विदेशी अयनी एयरबेस से हटने का क्या होगा अंजाम..चीन का तिकड़म शुरू

160 सीट जीतकर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी: जीतन राम मांझी

बाप रे!ˈ खुद के सिर में ही ठोक ली 3 इंच की कील, डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बचा ली जान﹒

महाकालेश्वर पहुंचीं दिव्या दत्ता, प्रातः कालीन आरती में हुईं शामिल

UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार ऐप, यूजर्स को मिलेंगे कई फायदे, जानें क्या-क्या हो सकते हैं काम




