तिलक वर्मा
तिलक वर्मा टी20 में भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज बन चुके हैं। एशिया कप फाइनल में उन्होंने भारत के लिए मैच विनिंग पारी खेली थी। वह इस फॉर्मेट में दो शतक भी लगा चुके हैं। हालांकि यह उनका पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा होगा।
रिंकू सिंह
रिंकू सिंह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल चुके हैं लेकिन पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे। रिंकू ने 2023 में भारत के लिए डेब्यू किया था। उसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने गई लेकिन रिंकू ने अभी तक उस फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है।
वरुण चक्रवर्ती
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए वरुण चक्रवर्ती को खेलना आसान नहीं होगा। सिर्फ 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में वह 40 शिकार कर चुके हैं। वरुण ने एशिया से बाहर अभी तक सिर्फ साउथ अफ्रीका में इंटरनेशनल मैच खेला है। वहां उन्होंने 4 टी20 में 12 विकेट झटके थे।
अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा इस समय दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज हैं। वह पहली गेंद से अटैक करते हैं और इसी वजह से गेंदबाजों में उनका खौफ है। ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों पर छक्का मारना अभिषेक के लिए चुनौती रहने वाली है।
जितेश शर्मा
भारतीय टी20 टीम में जितेश शर्मा बैकअप विकेटकीपर की भूमिका में हैं। जितेश ने आरसीबी को आईपीएल चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि जनवरी 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए नहीं खेल पाए हैं।
शिवम दुबे

शिवम दुबे ने 2019 में भारत के लिए डेब्यू कर लिया था। इसके बाद भी अभी तक ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेल पाए हैं। 41 टी20 इंटरनेशनल मैच में दुबे के नाम 419 रनों के साथ ही 18 विकेट भी दर्ज हैं।
You may also like
आज का अंक ज्योतिष: 15 अक्टूबर 2025 के लिए विशेष भविष्यवाणियाँ
जबलपुर: तेज रफ्तार कार दुकान में घुसकर पलटी
ऑपरेशन फ्रिज का महा वार : साइबर ठगों और हिस्ट्रीशीटर पर डबल अटैक
नवीन आपराधिक कानूनों में आमजन को त्वरित न्याय दिलाने पर विशेष फोकस:निदेशक आरपीए
ब्रिटेन में वर्कर्स की कमी, प्लंबर-पेंटर समेत इन 82 जॉब्स के लिए चाहिए लोग, मिल रहा 5 साल के लिए वर्क वीजा