साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अजित कुमार की मच अवेटेड फिल्म 'गुड बैड अग्ली' अब OTT पर रिलीज होने जा रही है। इसकी रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। 10 अप्रैल 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई यह फिल्म इस साल की तमिल सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही है। अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' अभी भी थिएटर्स में लगी है और 20 दिनों में 152 करोड़ रुपये से अधिक कमा चुकी है। लेकिन अब यह एक्शन-कॉमेडी OTT पर दस्तक देने के लिए तैयार है। अगर आपने यह फिल्म अभी तक नहीं देखी है, तो अब जरूर देख डालिए। अब तो इसे देखने के लिए आपको अपनी जेब भी ढीली करने की जरूरत नहीं है। 'गुड बैड अग्ली' की OTT रिलीज डेट'गुड बैड अग्ली' 8 मई से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसे आप तमिल के अलावा हिंदी भाषा में भी देख सकते हैं। फिल्म का बजट करीब 250-300 करोड़ रुपये के आसपास है। 'गुड बैड अग्ली' कास्टइस फिल्म को नवीन येरनेनी, वाई. रविशंकर, सुरेश चंद्रा, गुलशन कुमार, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अजित कुमार के अलावा तृषा कृष्णन, अर्जुन दास, जैकी श्रॉफ, प्रभु, प्रसन्ना, सुनील और योगी बाबू समेत कई और कलाकार हैं। यहां देखिए 'गुड बैड अग्ली' का ट्रेलर: 'गुड बैड अग्ली' की कहानीफिल्म की कहानी एक ऐसे अकेले आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तीन अलग-अलग पर्सनैलिटीज के साथ रहता है - अच्छा, बुरा और बदसूरत... ये सभी उसके अंदर हैं। ये तीन पर्सनैलिटी केवल मूड या इमोशंस नहीं हैं, बल्कि तीनों का ही अपना-अपना चरित्र और सोचने का तरीका हैं। ये तीनों अलग-अलग समय पर मुख्य किरदार को नियंत्रित करते हैं, जिससे बहुत कन्फ्यूजन, ड्रामा और जबरदस्त भसड़ मच जाती है।
You may also like
ऑडियो-विजुअल एड्स के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित
हिनौती गौधाम में निर्माणाधीन कार्य 15 जून तक पूर्ण करें: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
जल संरक्षण के सभी कार्य 5 मई तक अनिवार्यत: प्रारंभ कराएं: कलेक्टर
अशोकनगर: वेयर हाउस के बाहर खुले में पड़े गेहूं देख कलेक्टर हुए नाराज
अशोकनगर: कलेक्टर ने डॉक्टरों की समय सारणी अंकित करने के दिए निर्देश