नई दिल्लीः भारत, थाईलैंड और दुबई के बीच ऑपरेट हो रहे एक ऑर्गनाइज्ड इंटरनैशनल ड्रग कार्टेल का दिल्ली क्राइम ब्रांच ने भंडाफोड़ किया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स (CBIC) के बर्खास्त इंस्पेक्टर से 21.512 किग्रा हाइड्रोपोनिक मारिजुआना यानी ओसियन ग्रोन (OG) वीड रिकवर की है। इंटरनैशनल मार्केट में इसकी कीमत 27.24 करोड़ रुपये आंकी गई है। आरोपी रोहित कुमार शर्मा उर्फ रोबिट (35) नजफगढ़ के गोपाल नगर एक्सटेंशन का रहने वाला है। इससे 44 लाख 42 हजार रुपये, एक लग्जरी कार और एक स्कूटर भी रिकवर हुए हैं।
आरोपी से 44 लाख 42 हजार रुपये हुए बरामदडीसीपी (क्राइम) संजीव कुमार यादव के मुताबिक, दिल्ली में हाइड्रोपोनिक मारिजुआना (OG) की सप्लाई करने वाले एक इंटरनैशनल सिंडिकेट के बारे में सूचना मिली थी। एसीपी संजय नागपाल की देखरेख में इंस्पेक्टर मान सिंह, अरविंद सिंह और सुंदर गौतम की लीडरशिप में एसआई देवी दयाल, इमरान, गुरमीत, सुनील, भरत, हेड कॉन्स्टेबल संजीव और सिपाही रॉबिन की टीम को जनकपुरी स्थित जनक सिनेमा के करीब ड्रग्स पहुंचने का पता चला। पुलिस ने रोहित उर्फ रोबिट को माल समेत दबोच लिया।
हवाला के जरिए दुबई जाती रकमड्रग्स को खाने की चीजों के भेष में पैकेट्स में चालाकी से छिपाया जाता था। ड्रग्स को बेच कर होने वाली कमाई को क्रिप्टोकरंसी (USDT) में बदला जाता था। फिर रकम के लेन-देन को छिपाने के लिए हवाला के जरिए दुबई भेजा जाता था।
तस्करी में अरेस्ट होने पर बर्खास्तरोहित ने 2012 में बीटेक किया था। वह 2015 में कस्टम इंस्पेक्टर बना। इसे 2019 में कन्नूर एयरपोर्ट पर तीन किग्रा गोल्ड तस्करी में अरेस्ट किया गया। जांच के बाद 2023 में नौकरी से बर्खास्त कर दिया। फिर दुबई गया, जहां बिहार के अभिषेक से मिला। दोनों ने थाईलैंड से ओजी की तस्करी की साजिश रची।
हाई-प्रोफाइल पार्टियों में डिमांडइसे समुद्र में उगाया जाने वाला खरपतवार (OG) भी कहा जाता है। कोकीन जितनी ही पावरफुल होती है, क्योंकि टेट्रा हाइड्रो कैनाबिनोल (THC) की मात्रा 30-40% के बीच होती है। हाई प्रोफाइल पार्टियों में इसकी डिमांड रहती है।
आरोपी से 44 लाख 42 हजार रुपये हुए बरामदडीसीपी (क्राइम) संजीव कुमार यादव के मुताबिक, दिल्ली में हाइड्रोपोनिक मारिजुआना (OG) की सप्लाई करने वाले एक इंटरनैशनल सिंडिकेट के बारे में सूचना मिली थी। एसीपी संजय नागपाल की देखरेख में इंस्पेक्टर मान सिंह, अरविंद सिंह और सुंदर गौतम की लीडरशिप में एसआई देवी दयाल, इमरान, गुरमीत, सुनील, भरत, हेड कॉन्स्टेबल संजीव और सिपाही रॉबिन की टीम को जनकपुरी स्थित जनक सिनेमा के करीब ड्रग्स पहुंचने का पता चला। पुलिस ने रोहित उर्फ रोबिट को माल समेत दबोच लिया।
हवाला के जरिए दुबई जाती रकमड्रग्स को खाने की चीजों के भेष में पैकेट्स में चालाकी से छिपाया जाता था। ड्रग्स को बेच कर होने वाली कमाई को क्रिप्टोकरंसी (USDT) में बदला जाता था। फिर रकम के लेन-देन को छिपाने के लिए हवाला के जरिए दुबई भेजा जाता था।
तस्करी में अरेस्ट होने पर बर्खास्तरोहित ने 2012 में बीटेक किया था। वह 2015 में कस्टम इंस्पेक्टर बना। इसे 2019 में कन्नूर एयरपोर्ट पर तीन किग्रा गोल्ड तस्करी में अरेस्ट किया गया। जांच के बाद 2023 में नौकरी से बर्खास्त कर दिया। फिर दुबई गया, जहां बिहार के अभिषेक से मिला। दोनों ने थाईलैंड से ओजी की तस्करी की साजिश रची।
हाई-प्रोफाइल पार्टियों में डिमांडइसे समुद्र में उगाया जाने वाला खरपतवार (OG) भी कहा जाता है। कोकीन जितनी ही पावरफुल होती है, क्योंकि टेट्रा हाइड्रो कैनाबिनोल (THC) की मात्रा 30-40% के बीच होती है। हाई प्रोफाइल पार्टियों में इसकी डिमांड रहती है।
You may also like

सनकी बेटे ने बाप के सीने में घुसा दी छब्बल, मां बचाने आई तो सिर पर पटका पत्थर, नृशंस हत्या से दहला सागर

महाबोधि मंदिर और नालंदा खंडहर यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल, छठ पूजा को भी वैश्विक पहचान दिलाने की तैयारी

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस : राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई टली, 7 नवंबर को अगली तारीख

CWC25: फोएबे लिचफील्ड ने ठोका शतक, ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के सामने 339 रन का मजबूत लक्ष्य

नीतीश तो बस रिमोट कंट्रोल सीएम : राहुल




