Next Story
Newszop

कौन हैं रुद्र प्रताप सिंह, जिनके फार्म हाउस से अवैध शराब मिलते ही विधायक चाचा ने तोड़ लिए सारे रिश्ते

Send Push
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा देने वाले एक मामले में सवाल उठ रहे हैं कि सागर में आखिर कौन 'रुद्र प्रताप' हैं, जिनके फॉर्म हाउस से अवैध शराब का जखीरा बरामद होने के बाद उनके 'विधायक चाचा' ने तत्काल ही कानूनी रूप से सारे संबंध तोड़ लिए हैं। दरअसल सागर के बामौरा में तीन दिन पहले एक फॉर्म हाउस से आबकारी विभाग ने करीब 12 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी थी। यह फार्म हाउस रुद्र प्रताप सिंह का है। रुद्र, मप्र की राजनीति के कद्दावर नेता व पूर्व गृहमंत्री और वर्तमान खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह के सगे भतीजे हैं।



भूपेंद्र सिंह ने वकील के माध्यम से सूचना जारी कराईपूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने अधिवक्ता व कानूनी सलाहकार केवीएस ठाकुर के माध्यम से एक आम सूचना जारी कराई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके परिवार में पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा है। उनके खानदान अन्य भाईयों व परिजन में पूर्व में जमीन-जायजाद का रजिस्टर्ड बंटवारा हो चुका है। उनका परिवार और खानदान में किसी से भी संबंध नहीं है। वे किसी के भी बिजनेस या कारोबार से कोई संबंध नहीं रखते हैं।



ऐसे समझे पूरा मामलामध्य प्रदेश के सागर जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मकरोनिया बहेरिया के बीच बामौरा क्षेत्र से रुद्र प्रताप सिंह के फॉर्म हाउस में मवेशियों के लिए बने एक कमरे से भारी मात्रा में अवैध रूप से रखी गई शराब जब्त की थी। रुद्र, भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व गृहमंत्री व विधायक भूपेंद्र सिंह के सगे भतीजे हैं। सिंह के दिवंगत बड़े भाई महीप सिंह के दो बेटों में रुद्र बड़े हैं। जिन पर अवैध शराब रखने का आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जब्त शराब की कीमत करीब 11.80 लाख रुपए आंकी गई है। उधर कार्रवाई की खबर सामने आई, इधर विधायक भूपेंद्र सिंह ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से एक सार्वजनिक आम सूचना जारी कर रुद्र प्रताप से सभी संबंध खत्म करने की घोषणा कर दी थी।



भूपेंद्र सिंह ने जाहिर सूचना में क्या लिखा है... पढ़िएतीन दिन पहले भूपेंद्र सिंह ने अपने अधिवक्ता केवीएस ठाकुर के माध्यम से कानूनी तौर पर जो जाहिर सूचना जारी की थी, उसमें उन्होंने कहा है कि 'मेरे परिवार में मेरी पत्नी, 4 बेटियां, और एक बेटा शामिल है। इसके अलावा मेरा किसी से कोई संबंध नहीं है। उनके परिवार से अलग खानदान के किसी भी सदस्य के धंधे से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।' यह बयान 25 अगस्त 2025 को स्थानीय अखबारों और सोशल मीडिया पर प्रकाशित हुआ।



कांग्रेस ने लपका मुद्दा, विधानसभा में उठाएगीइधर विधायक भूपेंद्र सिंह द्वारा कानूनी रूप से सूचना जारी कर अपने खानदान व भतीजों से रिश्ते खत्म करने की सार्वजनिक घोषणा के बाद कांग्रेस ने इसे मुद्दे को लपकने में जरा भी देर नहीं लगाई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल में कहा कि भूपेंद्र सिंह ने गृहमंत्री रहते हुए कानून की धज्जियां उड़ाईं। अब उनके भतीजे के घर से शराब का जखीरा मिलता है तो वे रिश्ता तोड़ने की बात करते हैं। वहीं कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की घोषणा कर रहे हैं।







Loving Newspoint? Download the app now