रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल ही में 'उई अम्मा' गाने पर अपनी परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस किया था। अब, राशा ने एक बार फिर जी अपनी मां के मशहूर गाने पर अपने डांस मूव्स दिखाए हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म आजाद के गाने पर भी खूब डांस किया। दूसरी तरफ थीं तमन्ना भाटिया जिनकी लटक-झटक राशा पर भारी नहीं पड़ पाई।पहले तो राशा थडानी अपनी मां रवीना के मशहूर गाने 'टिप टिप बरसा पानी' पर परफॉर्म करती नज़र आईं। एक्ट्रेस ने पीले रंग की थाई-हाई स्लिट साड़ी पहनी थी, जो रवीना ने गाने में पहनी थी। उसके बाद उन्होंने अपने गाने पर भी परफॉर्म किया। लाल रंग की लहंगा चोली पहने राशा बेहद प्यारी लग रही थीं। उन्होंने 'लफंगे' गाने पर अपना जलवा दिखाया। राशा थडानी ने मचाया तहलकाएक फैन ने कमेंट किया- रवीना मैम की कार्बन कॉपी। दूसरे ने कहा- दूसरी रवीना यहां हैं। तीसरे ने लिखा- यह बहुत अच्छा है। एक ने तारीफ में लिखा- वह अपनी अम्मा को बहुत गर्व महसूस कराएगी... वह अगली बड़ी चीज होने वाली है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा- मिनी रवीना ने हिलाकर रख दिया। इस बीच, कुछ लोगों को लगा कि वह कभी भी ओजी रवीना को हरा नहीं पाएगी। तमन्ना भाटिया का जोरदार डांसवहीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने भी अपने डांस का जलवा दिखाया। उन्होंने अपने फेमस गाने आज की रात पर एक बार फिर से जोरदार डांस किया। तमन्ना का डांस हमेशा की तरह कातिलाना था लेकिन राशा ने उनके हाथ से बाजी छीन ली। फैंस ने तमन्ना को भी एक नंबर कहा लेकिन राशा के वीडियो पर कई गुना ज्यादा कमेंट्स आए। राशा थडानी की पहली फिल्मराशा थडानी ने अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ 'आजाद' फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन राशा अपने डांस नंबर 'उई अम्मा' से रातों-रात मशहूर हो गई। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां रवीना टंडन ने उन्हें डांस की प्रैक्टिस के लिए कई दिग्गज हीरोइनों का वीडियो दिखाया था।
You may also like
सेना का खुलासा- पाकिस्तान के निशाने पर था अमृतसर का स्वर्ण मंदिर
Tata Altroz Facelift 2025: मारुति बलेनो को पीछे छोड़ने वाले ये 7 दमदार फीचर्स
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बाद यूपी के मुरादाबाद से गिरफ्तार हुआ जासूस, तस्करी की आड़ में करता था जासूसी
RBSE 10th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब होगा घोषित? जानें तारीख और रिजल्ट चेक करने का प्रोसेस
Raid 2 बॉक्स ऑफिस पर बना हुआ है मजबूत, तीसरे सोमवार को बढ़ने की उम्मीद