Canada PR News: कनाडा में नौकरी और पढ़ाई के ढेर सारे अवसर हैं, जिस वजह से दुनियाभर से लोग यहां जाते हैं। भारतीय भी लाखों की संख्या में कनाडा में नौकरी और पढ़ाई के लिए पहुंचते हैं। कनाडा में पढ़ने और नौकरी करने जाने का एक बड़ा फायदा ये है कि यहां पर सरकार लोगों को परमानेंट रेजिडेंसी (PR) मुहैया कराती है। PR मिलने पर आप कनाडा में स्थायी रूप से रह सकते हैं और सभी तरह की नौकरियों को कर सकते हैं। इस वजह से PR को लेकर हमेशा ही कनाडा में डिमांड रहती है। कनाडा की परमानेंट रेजिडेंसी मिलने के कुछ बड़े फायदे हैं। इसमें सबसे बड़ा लाभ ये है कि आपको देश के किसी भी राज्य में रहने की इजाजत मिल जाएगी। किसी भी एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में आप कम फीस देकर पढ़ सकते हैं। कनाडा के यूनिवर्सिटी हेल्थकेयर सिस्टम का भी फायदा आपको मिलेगा, जहां आपका इलाज फ्री में करवाया जाएगा। सोशल सर्विस का लाभ भी PR होल्डर्स को मिल जाता है। सरकार की तरफ से एंप्लॉयमेंट इंश्योरेंस भी मिलता है, जहां नौकरी जाने पर भत्ता दिया जाता है। PR के लिए कितना IELTS स्कोर चाहिए?कनाडा में आधिकारिक तौर पर दो भाषाएं बोली जाती हैं, जिसमें पहली अंग्रेजी और दूसरी फ्रेंच है। अगर आपको कनाडा का पीआर चाहिए तो इन दोनों में से किसी एक भाषा का आना जरूरी है। भारतीय आवेदक अंग्रेजी भाषा के आधार पर कनाडा का पीआर हासिल करते हैं। अंग्रेजी की जानकारी होने का सबूत दिखाने के लिए एक खास एग्जाम देना पड़ता है। इसे IELTS एग्जाम के तौर पर जाना जाता है। IELTS एग्जाम के जरिए अंग्रेजी भाषा लिखने, बोलने, सुनने और पढ़ने की स्किल जांची जाती है। कनाडा में विदेशी छात्रों और वर्कर्स को एक्सप्रेस एंट्री के जरिए परमानेंट रेजिडेंसी मिलती है। इस प्रोग्राम के जरिए पीआर पाने वाले लोगों को IELTS में एक खास स्कोर हासिल करना पड़ता है। कनाडा में PR हासिल करने के लिए न्यूनतम IELTS स्कोर 6.0 होना चाहिए। हर सेक्शन में भी 6.0 या उससे ज्यादा बैंड स्कोर होना चाहिए। अगर आप इतना स्कोर कर लेते हैं, तो फिर आपके परमानेंट रेजिडेंसी हासिल करने के चांस बढ़ जाएंगे।
You may also like
पति और पत्नी पर धारदार हथियार से हमला, पत्नी की मौत
आयुष्मान योजना : सड़क हादसे में घायलाें काे मिलेगा डेढ़ लाख का निःशुल्क इलाज : स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल
Herbal Tips : ब्रश से पहले खाएं ये पत्तियां, मिलेगा पेट को जबरदस्त फायदा
Truck में छिपा रखा था नशे का जखीरा! भारतमाला एक्सप्रेसवे पर पकड़ी गई लाखों रूपए की अवैध शराब, गुजरात से हो रही थी तस्करी
Apple iPhone 17 Air: नई बैटरी तकनीक और अपेक्षित विशेषताएँ