नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार पांचवें सत्र में तेजी आई और बेंचमार्क इंडेक्स 6 जनवरी के बाद अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने और देश के दो बड़े बैंकों एचडीएफसी तथा आईसीआईसीआई की मजबूत कमाई के दम पर शेयर बाजार में तेजी आई। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया जबकि एचडीएफसी बैंक के शेयर ने 52 हफ्ते का टॉप छू लिया। इसके साथ ही निफ्टी बैंक इंडेक्स भी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1,000 अंक से अधिक तेजी आई जबकि निफ्टी भी 24,125 के पार पहुंच गया। इसके साथ ही बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप फिर से 5 लाख करोड़ डॉलर के पार हो गया। तीन महीने बाद बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कंबाइंड मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर के पार गया है। पहले ऐसा 20 जनवरी को हुआ था। इसके साथ ही भारत उन चंद देशों में शामिल हो गया है जिनका मार्केट कैप इतना ज्यादा है। इस लिस्ट में अमेरिका, चीन, जापान और हॉन्ग कॉन्ग जैसे देश शामिल हैं। 7 अप्रैल को बीएसई का मार्केट कैप गिरकर 4.5 ट्रिलियन डॉलर रह या था। लेकिन उसके बाद से इसमें सुधार हुआ है। 7 अप्रैल के बाद से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लगभग 9% की वृद्धि हुई है। इसी तरह BSE मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमशः 9.4% और 10.6% की वृद्धि दर्ज की गई है। निफ्टी बैंक में 11% की तेजी आई है जबकि BSE PSU इंडेक्स 10% चढ़ा है। ऑल टाइम हाई से कितने दूरबाजार में आई हालिया तेजी के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी अभी भी अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर से 7% नीचे हैं। BSE मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स भी अपने शिखर से क्रमशः 13.8% और 15.8% नीचे हैं। हालांकि अच्छी खबर यह है कि शुरुआती कॉर्पोरेट आय अनुमान बताते हैं कि जून तिमाही में 2-3% की वृद्धि होगी। विदेशी निवेशकों ने भी फिर से दिलचस्पी दिखाई है। हाल के सत्रों में उनका शुद्ध निवेश 1 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया है।
You may also like
पोप फ्रांसिस के निधन पर बेंगलुरु में शोक, विश्व शांति के दूत को दी गई श्रद्धांजलि
चुनाव आयोग पर जनता का विश्वास डगमगाया, देना चाहिए जवाब : भंवर जितेंद्र सिंह
धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, विशिंगिर मंदिर से लौट रहे दो श्रद्धालुओं की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
Share Market Closing Bell: लगातार पांचवें दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 855 अंक चढ़ा; निफ्टी 24,125 पर बंद हुआ
अब घर में बहू की नहीं चलेगी मनमर्जी, हाईकोर्ट ने सास-ससुर को दिया ये बड़ा अधिकार ι