अगली ख़बर
Newszop

देवबंद पहुंचे तालिबान के विदेश मंत्री, दारुल उलूम में बिताएंगे 5 घंटे, मौलाना अरशद मदनी संग करेंगे तकरीर

Send Push
सहारनपुर: अफगानिस्‍तान में तालिबान सरकार के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्‍ताकी के भारत दौरे की बहुत चर्चा हो रही है। शनिवार को वह अपने दल के साथ देवबंद स्थित दारुल उलूम पहुंचे। वे सड़क मार्ग के जरिये दिल्‍ली से देवबंद आए। उनका यहां करीब पांच घंटे तक रुकने का कार्यक्रम है। दारुल उलूम में अफगानिस्‍तान के 20 छात्र पढ़ते हैं। मुत्‍तकी उनसे भी मुलाकात करेंगे। नमाज पढ़ने के अलावा वह यहां इस्‍लामिक नेताओं से भी मिलेंगे।



इससे पहले दिल्‍ली में पत्रकारों संग बातचीत में अमीर खान मुत्‍ताकी ने कहा कि देवबंद और अफगानिस्‍तान के उलेमाओं के बीच पुराने संबंध हैं। अफगानिस्‍तान में भी देवबंद मसलक को मानने वाले लोग रहते हैं। हम चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच आना जाना शुरू हो जाए। अफगानिस्‍तान से छात्र देवबंद में इंजीनियरिंग और अन्‍य विषयों में शिक्षा ग्रहण करने आते हैं।





धार्मिक और कूटनीतिक दृष्टि से महत्‍वपूर्ण दौराबताया जा रहा है कि तालिबान के विदेश मंत्री अपने इस दौरे में दारुल उलूम के वाइस चांसलर मुफ्ती अब्‍दुल कासिम नोमानी ओर मौलाना अरशद मदनी से मुलाकात करेंगे। मुत्‍ताकी और मदनी समेत कई टीचरों के बीच तकरीर होगी। इस दौरान वह कक्षा में बैठकर हदीस की पढ़ाई देखेंगे। तालिबान नेता का यह दौरान धार्मिक और कूटनीतिक दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें