अहमदाबाद: पहलगाम हमले का 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार गुजरात के दौरे पर पहुंचेंगे। पीएम मोदी अपने दौरे की शुरुआत वडोदरा से करेंगे। इसके बाद वह दाहोद, कच्छ, अहमदाबाद और फिर गांधीनगर पहुंचेंगे। पीएम मोदी का गुजरात पहुंचने पर वडोदरा में अभूतपूर्व स्वागत किया जाएगा। करीब 25000 हजार से अधिक महिलाएं एक जैसी वेशभूषा में पीएम मोदी का 'ऑपरेशन सिंदूर' के लिए अभिनंदन करेंगी। पीएम मोदी संक्षित रोड शो में अभिवादन स्वीकार करने के बाद दाहाेद के लिए रवाना हाे जाएंगे। यहां वह एक रेल इंजन की फैक्ट्री का शुभारंभ करते हुए देश को पहला 9000 एची वाला इंजन देंगे। पीएम मोदी अपने दौरे में गुजरात को 82950 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की भेंट देंगे, हालांकि इस सब के बीच गुजरात में रविवार की रात 12 बजे के बाद बिगड़े मौसम में थोड़ी चिंता बढ़ा दी है। आंधी और बारिश का मौसम कुछ व्यवधान खड़ा कर सकता है। रविवार रात 12 बजे के वडोदरा समेत राज्य के कई इलाको में भारी बारिश हुई।
अहमदााबाद ग्रैंड सेलिब्रेशन कच्छ के भुज से पीएम मोदी शाम 6.30 बजे बाद अहमदाबाद पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट से इंदिरा ब्रिज तक का रोड शो करेंगे। इस रोड शो तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं। ट्रैफिक डायवर्जन और सुरक्षा व्यवस्था के साथ सड़क को देशभक्ति के रंग में सराबोर किया गया है। इसमें 'ऑपरेशन सिंदूर' की गूंज और सेना के पराक्रम को शोकेस किया गया है। कई जगहों पर मच बनाए गए हैं। जहां पर रंगारंग कार्यक्रम होंगे। पीएम मोदी लोगों के अभिवादन को स्वीकार करेंगे। इस रोड शो के बाद पीएम मोदी गांधीनगर में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन सुबह 27 मई सुबह 11 बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के कार्यक्रम में शामिल होंगे और 5,536 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी का गुजरात दौरा खत्म होगा।
सेना के शौर्य को सैल्यूट वडोदरा, दाहोद से लेकर कच्छ और अहमदाबाद तक सेना के पराक्रम को सलाम करने के लिए बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स लगाई गई हैं। पीएम मोदी कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10 बजे वडोदरा पहुंचेंगे। इसके बाद वह वडोदरा एयरपोर्ट से वडोदरा एयरबेस तक एक किलो मीटर लंबा रोड शो जहां महिलाएं स्वागत करेगी। पीएम मोदी सुबह 11 बजे दाहोद पहुंचेंगे, जहां से पीएम रेलवे समेत 24 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी दाहोद से भुज के लिए रवाना होंगे। दोपहर में पीएम मोदी का भुज में रोडशो होगा। पीएम मोदी भुज में शाम 4 बजे सभा संबोधित कर 53,414 करोड़ की 33 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी इससे पहले मार्च में गुजरात के दौरे पर गए थे। तब वह गिर नेशनल पार्क और जामनगर के वनतारा गए थे।#WATCH कच्छ, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारी के दौरान भुज से वीडियो।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2025
प्रधानमंत्री मोदी 26 मई को भुज में 53,414 करोड़ रुपये की 33 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। pic.twitter.com/gkbYNvw4M9

You may also like
'मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग' : सफलता के लिए टॉम क्रूज ने प्रशंसकों का जताया आभार
भारत के ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी जिसका नहीं होगा आपको पता, जान लें आएगा काम..
युनुस की नीयत पर संदेह: क्या यह सचमुच हिंदुओं की चिंता है या वोटबैंक की सियासत?
ईरान दौरे पर पाक पीएम: द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूती देने पर शीर्ष नेताओं से वार्ता
राज्य में उद्योगों के लिए बुनियादी ढांचा विकसित करने पर चेंबर ने दिया बल