हीरा कारोबारी भगोड़े नीरव मोदी की कहानी अब फिल्मी पर्दे पर नजर आने वाली है। देश से 2 बिलियन डॉलर यानी करीब 13 हजार करोड़ रुपये का घोटाला कर फरार इस गुजराती कारोबारी की कहानी पर विक्रम मल्होत्रा की प्रोडक्शन कंपनी फिल्म बनाने वाली है। यह फिल्म सीधे OTT पर रिलीज होगी। नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में जांच हो रही है। अगस्त 2018 में पीएनबी घोटाले के मामले में भारत सरकार ने नीरव मोदी पर आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग, गबन और कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया है।अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट ने नेटफ्लिक्स ओरिजिनल के साथ मिलकर देश के सबसे विवादित व्यवसायियों में से एक नीरव मोदी पर फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। इस फिल्म का डायरेक्शन पलाश वासवानी कर रहे हैं, जिनकी वेब सीरीज 'गुल्लक' ने हर किसी को दीवाना बनाया है। 'गुल्लक सीजन 2' और 'गुल्लक 3' के अलावा पलाश वासवानी ने 'बड़ा नाम करेगा' का भी डायरेक्शन किया है। नीरव मोदी की शुरुआत से पतन तक की होगी कहानीयह फिल्म 'फ्लॉव्ड: द राइज एंड फॉल ऑफ इंडियाज डायमंड मोगुल, नीरव मोदी' किताब पर आधारित है। इसमें हमें नीरव मोदी के इंटरनेशनल डायमंड जूलरी इंडस्ट्री के टॉप पर पहुंचने और 13 हजर करोड़ के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के बाद पतन की कहानी दिखाई जाएगी। यह फिल्म नीरव मोदी के हीरे के व्यापार में एंट्री करने से लेकर देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले तक की कहानी पर आधारित होगी। इसमें नीरव मोदी के फरार होने के बाद इंडियन बैंकिंग इंडस्ट्री पर पड़ने वाले प्रभाव, राजनीति और अर्थव्यवस्था पर असर की झलक भी देखने को मिलेगी। फिल्म के लिए लीड एक्टर की तलाश, 2026 में होगी रिलीजबताया जाता है कि फिल्म के निर्माताओं ने कथित तौर पर नीरव मोदी का रोल निभाने के लिए कई एक्टर्स को अप्रोच किया है। अगले कुछ हफ्तों में लीड एक्टर के नाम का खुलासा होने की संभावना है। यह फिल्म इसी साल दूसरी छमाही में फ्लोर पर आ जाएगी। जबकि अगले साल 2026 में इसे OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज किया जाएगा। नुसरत और सोहा की 'छोरी 2' के भी मेकर्स हैं अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट विक्रम मल्होत्रा की प्रोडक्शन कंपनी 'अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट' की एक और फिल्म 'छोरी 2' हाल ही 'अमेजन प्राइम वीडियो' पर रिलीज हुई है। इसमें नुसरत भरुचा के साथ सोहा अली खान लीड रोल में हैं।
You may also like
सहेली के प्यार में औरत से बना मर्द, लेकिन हो गई बड़ी गड़बड़, माथा पीट रहे दोनों ι
गूगल पिक्सल अब मेड इन इंडिया: ट्रंप टैरिफ ने खोला भारत का रास्ता
Transfer Express ran late night in UP: 11 डीएम और 33 IAS अफसर बदले,शिशिर की जगह विशाल सिंह नए सूचना निदेशक
पारंपरिक कोंकण शैली में स्वादिष्ट और कुरकुरे कच्चे कटहल का व्यंजन बनाएं, घर में सभी को पसंद आएगा
सिर्फ 4 हजार बचाने के चक्कर में 10 लाख की कार का मालिक कर गया शॉकिंग कांड, अब पुलिस कर रही तलाश ι