बॉक्स ऑफिस पर दिवाली और छठ के बीच जहां हल्की सी सुस्ती का माहौल है, वहीं 'थामा', 'एक दीवाने की दीवानियत' और 'कांतारा चैप्टर 1' सधी हुई चाल में नए आयाम तय कर रही है। मंगलवार को जहां एक ओर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदना की फिल्म ने देश में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है, वहीं हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की 'एक दीवाना की दीवानियत' ने भी धीमी चाल में ही सही, अपने बजट से लगभग दोगुनी कमाई कर ली है। इन सब के बीच ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' भी इसी महीने OTT पर दस्तक देने वाली है, लेकिन उससे पहले यह बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' और 'छावा' को धोबी पछाड़ देने वाली है।
ऋषभ शेट्टी की ' कांतारा चैप्टर 1' निश्चित रूप से 2025 में भारतीय सिनमा के लिए मील का पत्थर साबित हुई है। इसकी रिलीज को एक महीना पूरा होने वाला है और यह भी अभी करोड़ों में कारोबार कर रही है। दिलचस्प है कि मेकर्स इसी महीने 31 अक्टूबर को इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म Prime Video पर रिलीज भी करने वाले हैं। जाहिर तौर पर इससे सिनेमाघरों की कमाई पर असर पड़ेगा। लेकिन यह भी खास बात है कि हिंदी बाजार में फिल्म के बॉक्स ऑफिस बिजनस को देखने हुए इसके हिंदी डब वर्जन को अभी OTT पर स्ट्रीम नहीं करने का फैसला किया गया है।
'कांतारा चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
sacnilk के मुताबिक, 'कांतारा चैप्टर 1' पिछले साल की अमर कौशिक की ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी 'स्त्री 2' की लाइफटाइम कमाई को पार करने वाली है। जी हां, ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने 27 दिनों में सभी पांच भाषाओं को मिलाकर 596.74 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अपने मंगलवार को भी इसने देश में 3.89 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इसमें सबसे अधिक 2.2.40 करोड़ की कमाई हिंदी डब वर्जन से हुई है। जबकि मूल भाषा कन्नड़ में इसने 94 लाख का बिजनस किया।
'एक दीवाने की दीवानियत' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दूसरी ओर, मिलाप जावेरी के डायरेक्शन में बनी ' एक दीवाने की दीवानियत' ने भी मंगलवार को 4.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 9 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 49.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 'थामा' के साथ रिलीज हुई थी, जिसने मंगलवार को 5.50 करोड़ रुपये कमाए हैं।
600 करोड़ में एंट्री करेगी 'कांतारा चैप्टर 1', टूटेगा 'स्त्री 2' और 'छावा' का रिकॉर्ड
'कांतारा चैप्टर 1' बुधवार को रिलीज के 28वें दिन 600 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है। ऐसा करते ही यह श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' को पीछे छोड़ देगी, जिसने देश में 597.99 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। ऋषभ शेट्टी की फिल्म के निशाने पर इसी साल रिलीज विक्की कौशल की 'छावा' का भी रिकॉर्ड है, जिसने देश में 601.54 करोड़ का लाइफटाइम बिजन किया है। 'छावा' को पछाड़ते ही 'कांतारा चैप्टर 1' साल 2025 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिलम बन जाएगी।
'कांतारा चैप्टर 1' वर्ल्डवाइड कलेक्शन
कदंब वंश के दौर की कहानी कहती 'कांतारा चैप्टर 1' का बजट 125 करोड़ रुपये बताया जाता है। देश में 27 दिनों में जहां इसने अपने बजट से 477.39% अधिक का नेट बिजनस किया है, वहीं यह वर्ल्डवाइड कमाई में भी 'स्त्री 2' को पीछे छोड़ने का दम रखती है। ऋषभ शेट्टी, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया स्टारर 'कांतारा चैप्टर 1' ने 27 दिनों में वर्ल्डवाइड 820.85 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। विक्की कौशल की 'छावा' ने वर्ल्डवाइड 807.91 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की थी। जबकि 'स्त्री 2' ने 857.15 करोड़ का ग्रॉस बिजनस किया था।
ऋषभ शेट्टी की ' कांतारा चैप्टर 1' निश्चित रूप से 2025 में भारतीय सिनमा के लिए मील का पत्थर साबित हुई है। इसकी रिलीज को एक महीना पूरा होने वाला है और यह भी अभी करोड़ों में कारोबार कर रही है। दिलचस्प है कि मेकर्स इसी महीने 31 अक्टूबर को इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म Prime Video पर रिलीज भी करने वाले हैं। जाहिर तौर पर इससे सिनेमाघरों की कमाई पर असर पड़ेगा। लेकिन यह भी खास बात है कि हिंदी बाजार में फिल्म के बॉक्स ऑफिस बिजनस को देखने हुए इसके हिंदी डब वर्जन को अभी OTT पर स्ट्रीम नहीं करने का फैसला किया गया है।
'कांतारा चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
sacnilk के मुताबिक, 'कांतारा चैप्टर 1' पिछले साल की अमर कौशिक की ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी 'स्त्री 2' की लाइफटाइम कमाई को पार करने वाली है। जी हां, ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने 27 दिनों में सभी पांच भाषाओं को मिलाकर 596.74 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। अपने मंगलवार को भी इसने देश में 3.89 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इसमें सबसे अधिक 2.2.40 करोड़ की कमाई हिंदी डब वर्जन से हुई है। जबकि मूल भाषा कन्नड़ में इसने 94 लाख का बिजनस किया।
'एक दीवाने की दीवानियत' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दूसरी ओर, मिलाप जावेरी के डायरेक्शन में बनी ' एक दीवाने की दीवानियत' ने भी मंगलवार को 4.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 9 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 49.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 'थामा' के साथ रिलीज हुई थी, जिसने मंगलवार को 5.50 करोड़ रुपये कमाए हैं।
600 करोड़ में एंट्री करेगी 'कांतारा चैप्टर 1', टूटेगा 'स्त्री 2' और 'छावा' का रिकॉर्ड
'कांतारा चैप्टर 1' बुधवार को रिलीज के 28वें दिन 600 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है। ऐसा करते ही यह श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' को पीछे छोड़ देगी, जिसने देश में 597.99 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। ऋषभ शेट्टी की फिल्म के निशाने पर इसी साल रिलीज विक्की कौशल की 'छावा' का भी रिकॉर्ड है, जिसने देश में 601.54 करोड़ का लाइफटाइम बिजन किया है। 'छावा' को पछाड़ते ही 'कांतारा चैप्टर 1' साल 2025 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिलम बन जाएगी।
'कांतारा चैप्टर 1' वर्ल्डवाइड कलेक्शन
कदंब वंश के दौर की कहानी कहती 'कांतारा चैप्टर 1' का बजट 125 करोड़ रुपये बताया जाता है। देश में 27 दिनों में जहां इसने अपने बजट से 477.39% अधिक का नेट बिजनस किया है, वहीं यह वर्ल्डवाइड कमाई में भी 'स्त्री 2' को पीछे छोड़ने का दम रखती है। ऋषभ शेट्टी, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया स्टारर 'कांतारा चैप्टर 1' ने 27 दिनों में वर्ल्डवाइड 820.85 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। विक्की कौशल की 'छावा' ने वर्ल्डवाइड 807.91 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की थी। जबकि 'स्त्री 2' ने 857.15 करोड़ का ग्रॉस बिजनस किया था।
You may also like

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री या प्रचार प्रमुख... तालिबान के सबसे बड़े दुश्मन ने उड़ाया ख्वाजा आसिफ का मजाक, बोले- मुझे मजा आता है

हर परिवार को नौकरी का वादा सिलेबस से बाहर, मैथिली ठाकुर का तेजस्वी यादव पर तंज

लापरवाही पड़ सकती है भारी! स्ट्रोक के ये 4 कारण चुपचाप ले रहे हैं सेहत की परीक्षा, जानें कैसे करें बचाव!

'महारानी 4' में कहानी बदली है, मेरा अभिनय का तरीका नहीं : हुमा कुरैशी

येˈ फल डाइबिटीज क्या कैंसर और ह्रदय रोगियों के लिए भी चमत्कारी वरदान है हज़ारो रोगों का करता है जड़ से सफाया जानकारी को आगे भी बढ़ने दे﹒




