अगली ख़बर
Newszop

मथुरा आ रही धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा, कौन हैं हंसराज रघुवंशी? जिनके भजनों पर झूम उठे बाबा बागेश्वर

Send Push
मथुरा: बागेश्‍वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री की पदयात्रा चर्चा में है। सात नवंबर को सनातन हिंदू एकता पदयात्रा दिल्‍ली के छतरपुर मंदिर से शुरू हुई जो 16 नवंबर को वृंदावन में खत्‍म होगी। यात्रा के पहले दिन करीब 10 किलोमीटर तक श्रद्धालुओं का रेला चला। रात में एनआईटी दशहरा ग्राउंड में पदयात्रा का ठहराव हुआ। इस दौरान सिंगर हंसराज रघुवंशी के गानों पर बाबा बागेश्‍वर समेत अन्‍य पदयात्री झूमते नजर आए।

हंसराज रघुवंशी हिमाचल प्रदेश के सोलन के रहने वाले हैं। दो साल पहले वह तब चर्चा में आ गए थे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका गाना 'युग राम राज का आ गया' सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके बाद उनको 'मेरा भोला है भंडारी' गाने से खूब शोहरत मिली। उनका नया गाना 'अयोध्‍या में आए मेरे राम' भी हिट हो गया है। यूट्यूब पर हंसराज रघुवंशी के लाखों फॉलोअर्स हैं। उनके गानों पर मिलियन व्‍यूज आते हैं।

लॉरेंस गैंग के नाम से मिली जान की धमकीपिछले महीने अक्‍टूबर को सिंगर हंसराज रघुवंशी को जान से मारने की धमकी मिली थी। लॉरेंस और गोल्‍डी बरार गैंग से जुड़े होने का दावा करते हुए एक शख्‍स ने सिंगर से 15 लाख रुपये की डिमांड की थी। मोहाली में हंसराज ने मध्‍य प्रदेश के शख्‍स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया था। पुलिस ने उज्‍जैन निवासी राहुल कुमार नागड़े के खिलाफ केस दर्ज किया था। बताया गया कि राहुल कुमार की सिंगर से मुलाकात उज्‍जैन के महाकाल मंदिर में हुई थी। उसने पहले रघुवंशी परिवार का भरोसा जीता और फिर सिंगर का छोटा भाई बनकर लोगों को ठगने लगा।

10 दिनों में तय होगी 170 किमी की पदयात्रागौरतलब है कि बाबा बागेश्‍वर की पदयात्रा 13 नवंबर को हरियाणा से यूपी में प्रवेश करेगी। दिल्‍ली से वृंदावन तक लगभग 170 किलोमीटर का सफर 10 दिनों में तय किया जाएगा। इस यात्रा में लगभग दो लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें