Next Story
Newszop

bhopal News: साइबर ठगों ने पूर्व MLA से की 683000 की ठगी, बैंक को भनक लगे बिना खाते से ऐसे उड़ाए पैसे

Send Push
भोपालः आजकल साइबर फ्रॉड के कई मामले सामने आ रहे हैं। साइबर ठगों के निशाने पर आम नागरिक सबसे उपर रहे हैं। लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ है। ठगों ने राजनेता को निशाना बनाया है। एक पूर्व विधायक के बैंक खाते से रकम उड़ा ली गई है। इस पूरे मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाना पहुंच गई है।दरअसल, मामला भोपाल की वीवीआईपी रहवासी क्षेत्र अरेरा कॉलोनी से जुड़ा है। जिनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है वे हैं बीजेपी के पूर्व विधायक रामकिशन चौहान हैं। वे रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रह चुकें हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि एटीएम का क्लोन बनाकर उनके बैंक खाते से 6 लाख 83 हजार रुपये उड़ा लिए गए हैं। शिकायत के बाद साइबर क्राइम ब्रांच भोपाल में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 50 से अधिक ट्रांजेक्शन कर निकाले रुपएमामला सामने आने के बाद भोपाल पुलिस हरकत में आ गई है क्योंकि मामला आम नहीं, बल्कि खास है। पुलिस के अनुसार पूर्व विधायक का बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक में है। अचानक 5 मई को उनके पास एक एसएमएस आया कि बैंक खाते से 92 रुपए काट लिऐ गए हैं। जब वह बैंक पहुंचे और उन्होंने खाते की जानकारी जुटाई। यहां उन्हें पता चला कि 2 फरवरी से 1 मई के बीच 54 बार हुए ट्रांजेक्शन हुआ है और 6 लाख 83 हजार रुपए निकाले जा चुके हैं। अब जाकर जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज करके जांच प्रारंभ की है। क्लोन एटीएम बनाकर की ठगीजानकारी में यह बात सामने आई है कि पूर्व विधायक ने फरवरी महीने में अरेरा कॉलोनी के एक एटीएम से पैसे निकाले थे। आशंका है कि इसी दौरान उनके कार्ड का क्लोन बनाया गया है। जिससे पूरी जालसाजी की वारदात को अंजाम दिया गया। अब पुलिस एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाल रही है, जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके। हालांकि अब तक पुलिस कोई खास जानकारी इकट्टठी नहीं कर सकी है। आपको बता दें कि पूर्व विधायक रामकिशन चौहान वर्ष 1997 में उपचुनाव लड़कर सिर्फ एक बार ही विधायक बने थे। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री सुंदर लाल पटवा ने छिंदवाड़ा से सांसदी का चुनाव लड़ा और जीतकर केंद्रीय मंत्री बन गए थे। इस कारण उनकी यह सीट खाली हो गई। तब उपचुनाव में रामकिशन विधायक बने।
Loving Newspoint? Download the app now