सुशील कुमार, लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के तहत अब प्लैटफॉर्म नंबर चार और पांच पर कॉन्कोर्स के फाउंडेशन का निर्माण होगा। इस कारण 15 मई से 9 जुलाई तक वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस और गोरखधाम समेत कई ट्रेनें चारबाग के बजाय ऐशबाग, बादशाहनगर, आलमनगर और उतरेटिया स्टेशनों पर रुकेंगी। उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 9 जुलाई तक 51813/14 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी कानपुर तक ही चलेगी। वहीं, 54338/37 सुलतानपुर-लखनऊ और 54332/31 बलरामपुर-लखनऊ आलमनगर तक ही चलेगी। ये ट्रेनें नहीं आएंगी चारबाग
- 12555 गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस 17 मई से 9 जुलाई तक बादशाहनगर व ऐशबाग में रुकेगी।
- 12556 बठिंडा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस 16 मई से 8 जुलाई तक ऐशबाग व बादशाहनगर में रुकेगी।
- 14612 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 22 व 29 मई, 5, 12, 19 व 26 जून और 3 जुलाई को आलमनगर व उतरेटिया में रुकेगी।
- 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस 22 व 29 मई, 5, 12, 19 व 26 जून और 3 जुलाई को बादशाहनगर व ऐशबाग में रुकेगी।
- 22922 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 20 व 27 मई, 3, 10, 17 व 24 जून और 1 व 8 जुलाई को बादशाहनगर व ऐशबाग में रुकेगी।
- 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस 17, 19, 24, 26, 31 मई, 2, 7, 9, 14, 16, 21, 23, 28, 30 जून और 5 व 7 जुलाई को बादशाहनगर व ऐशबाग स्टेशनों पररुकेगी।
- 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल 19 व 26 मई, 2, 9, 16, 23 व 30 जून और 7 जुलाई को बादशाहनगर व ऐशबाग में रुकेगी।
You may also like
'मैं आर्किटेक्ट बनना चाहता था, वकील बनकर पिता का सपना पूरा किया,' अभिनंदन समारोह में बोले सीजेआई बीआर गवई
किम जोंग उन ने एयर डिविजन के युद्धाभ्यास में लिया हिस्सा, क्रांतिकारी बदलाव लाने की जरूरत पर दिया बल
पीकेएल की नीलामी से पहले जयदीप, असलम, सुनील सहित प्रमुख खिलाड़ी रिटेन किए गए
ग्रेटर नोएडा : पुलिस, सीडीटी एवं आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दो नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार, अवैध विदेशी शराब बरामद
दुर्ग में अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार