नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एलओसी पर हलचल तेज हो गई है। पाकिस्तान की तरफ से एलओसी पर रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है और भारत की तरफ से इसका तगड़ा जवाब दिया जा रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी कुछ वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह एलओसी के मौजूदा हालात का है। सजग टीम ने वीडियो की पड़ताल की और पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। सोशल मीडिया का दावावीडियो में भारतीय सैनिक गोलाबारी करते हुए दिख रहे हैं। एक्स (ट्विटर) पर इस वीडियो को शेयर करते हुए अर्मिता जैन नाम के हैंडल से लिखा गया है, 'पाकिस्तानियों लाशों को ले जाना।' पोस्ट में पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े हैशटैग भी इस्तेमाल किए गए हैं। देखिए पोस्ट-इसी तरह के दावे के साथ यह वीडियो वैभव, विशाल पॉटर ऑफिशियल, पुष्पा, दिव्या ठाकुर, इंडिया इवेंट्स और पंकज ठाकुर नाम के शख्स ने भी शेयर किया है। देखिए कुछ पोस्ट- क्या है दावे का सच?सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च के जरिए चेक किया। पड़ताल में हमें कुछ लिंक मिले, जिनसे पता चला कि यह वीडियो एलओसी के मौजूदा हालात का नहीं है। वीडियो इंटरनेट पर लगभग चार साल से मौजूद है, जिसे भ्रामक दावे के साथ इस समय शेयर किया जा रहा है।सर्च में हमें, IAF Garud के फेसबुक पेज पर यह वीडियो 4 अप्रैल 2021 को अपलोड हुआ मिला। वीडियो के साथ डिटेल के तौर पर लिखा है, 'संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी ठिकानों पर कार्ल गुस्ताफ से फायरिंग की।' देखिए-
इसके अलावा यही वीडियो हमें Kostanikov नाम के एक्स हैंडल पर भी मिला। यहां यह वीडियो 4 अप्रैल 2021 को ही अपलोड किया गया है। वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा है, 'एलओसी से वीडियो, जरा देखिए कि कार्ल गुस्ताफ की एक गोली कितना नुकसान पहुंचा सकती है।' देखिए ट्वीट- निष्कर्षसोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह पहलगाम हमले के बाद एलओसी के वर्तमान हालात का है। सजग टीम की पड़ताल में सोशल मीडिया का दावा भ्रामक पाया गया। वीडियो लगभग चार साल से इंटरनेट पर मौजूद है।
You may also like
1 May 2025 Rashifal: इन जातकों का होगा भाग्य उदय, इनको मिलेगा प्रमोशन
पाक सीमा से महज 5KM दूर स्थित है बीकानेर का ये गाँव, जहां का बच्चा-बच्चा हर पल दुश्मन से लड़ने को तैयार
Bank Holidays in May 2025: 12 Days of Closures Announced Across States — Check Full List and Digital Alternatives
आईपीएल मैच : धर्मशाला में 900 के करीब पुलिस जवान और अधिकारी संभालेंगे सुरक्षा और ट्रैफिक का जिम्मा
मथुरा : मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी घायल, गिरफ्तार