Next Story
Newszop

Mitchell Starc Net Worth: IPL से कमाकर लाल हो गए मिचेल स्टार्क! 138 करोड़ का शाही घर तो गैराज में लग्जरी कारों का ऐसा रेला

Send Push
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 विश्व कप खेलना जाता है। उससे पहले स्टार्क ने यह फैसला लिया क्योंकि वह चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम नई गेंदबाज को तैयार कर ले। इसके साथ ही 35 साल के स्टार्क अपना पूरा फोकस वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर रखना चाहते हैं।

​​​


138 करोड़ के घर में रहते हैं स्टार्क image

मिचेल स्टार्क 24 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी करीब 138 करोड़ रुपये के घर में रहते हैं। उन्होंने 2023 यह घर न्यू साउथ वेल्स के टेरी हिल्स में लिया था। पिछले साल इस कपल ने अपने पुराने घर को लगभग 46 करोड़ में बेचा था। इसके अलावा उनकी कई और प्रॉपटी भी हैं।


स्टार्क के पास लग्जरी कार कलेक्शन image

मिचेल स्टार्क के पास कई लग्जरी कार भी हैं। इसमें लेम्बोर्गिनी हुराकैन ईवीओ, एक जगुआर एफ-टाइप, ऑडी एसक्यू 7 और मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास भी शामिल हैं। इन चारों कार की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है।


नेटवर्थ 200 करोड़ से ज्यादा image

रिपोर्ट्स की मानें तो मिचेल स्टार्क की नेटवर्थ करीब 208 करोड़ रुपये है। स्टार्क को 2024 आईपीएल में खेलने के लिए करीब 25 करोड़ रुपये मिले थे। वह तब आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें हर साल करीब 12 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में देती है।


मिचेल स्टार्क का करियर image

मिचेल स्टार्क ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। 100 टेस्ट में उनके नाम 402 विकेट हैं। 127 वनडे में उन्होंने 244 बल्लेबाजों का शिकार किया है। वहीं 65 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 79 विकेट हैं।


स्टार्क की पत्नी भी क्रिकेटर image

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली भी क्रिकेटर हैं। वह ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तान भी हैं। हीली ने 10 टेस्ट, 115 वनडे और 162 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। एलिसा के चाता इयान हीली दिग्गज विकेटकीपर रह चुके हैं।

Loving Newspoint? Download the app now