सिलचर: असम के नागांव में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। जॉयकांता दास नाम के एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी और एक स्कूल टीचर की हत्या कर दी। उसने दोनों को अपने घर में आपत्तिजनक स्थिति में पाया था। यह घटना मंगलवार की देर रात हुई। पुलिस के अनुसार, दास ने हत्या करने के बाद खुद ही पुलिस स्टेशन में जाकर अपना गुनाह कबूल कर लिया। इस घटना के समय उसका 10 साल का बेटा भी घर में ही था। पत्नी को दूसरे के साथ देखापुलिस ने बताया कि जॉयकांता दास गुवाहाटी में काम करता है। जो कि नागांव से 100 किलोमीटर से भी ज्यादा दूर है। वह मंगलवार रात 11 बजे बिना बताए घर लौटा। वहां उसने भास्कर नाथ नाम के एक टीचर को अपनी पत्नी के साथ देखा। भास्कर नाथ उसी इलाके के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाते थे। उस समय जॉयकांता का बेटा दूसरे कमरे में था। धारदार हथियार से दोनों की हत्यापड़ोसियों ने पत्रकारों को बताया कि दास ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और दोनों की हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों को धारदार हथियार से कई बार वार किया गया, और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद दास सीधे कामपुर पुलिस स्टेशन गया और पुलिस को हत्याओं के बारे में बताया। मां को मरते देखा सदमे में बेटानागांव के एसपी स्वप्ननील डेका ने बताया कि बच्चे ने अपनी मां और टीचर को मरते हुए देखा। वह सदमे में है। पुलिस ने बताया कि बच्चा सदमे के कारण कई बार बेहोश हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसे अभी मेडिकल सहायता मिल रही है और ठीक होने के बाद हम उसका बयान दर्ज करने की कोशिश करेंगे। मामले की जांच कर रही पुलिसपुलिस ने बताया कि बच्चे की कस्टडी उसके रिश्तेदारों को सौंप दी गई है। स्कूल टीचर के परिवार को मोरीगांव में खबर दी गई है। उन्हें टीचर की पहचान करने और शव लेने के लिए कहा गया है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You may also like
2000 करोड़ पक्के? अगर शाहरूख खान का ये प्लान काम कर गया तो बॉक्स पर होगी पैसों की बरसात, जानें कैसे?
गलती से डिलीट हो गई जरूरी WhatsApp chats? तो देखें वापस पाने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक! 6 GHz बैंड होगा फ्री, पहले से तेज होगा wifi , घर पर इंटरनेट स्पीड होगी...
महाराष्ट्र FYJC एडमिशन 2025, मुंबई में शीर्ष कॉमर्स कॉलेज
बिहार: SSP ऑफिस के कैंपस में ही छिपा रखी थी अजब चीज, ऐसा क्या था कि भागने लगे पुुलिसवाले, जानिए