Next Story
Newszop

पाकिस्तान ये तुमने क्या कर दिया? विध्वंसक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज को कर दिया बाहर, अब तो बेइज्जती पक्की

Send Push
दुबई: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम ने प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है। पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करने युवा बल्लेबाज हसन नवाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया। ये वही हसन नवाज हैं, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू और उसके अगले मैच में शून्य पर आउट होने के बाद अपने तीसरे मैच में 105 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।



इसके बाद लगा कि पाकिस्तान की टीम को एक अच्छा खिलाड़ी मिल गया है। टी20 में इस दमदार शतकीय पारी के बाद उन्होंने एक-दो और अच्छी पारियां खेली। यही कारण रहा कि हसन नवाज को एशिया कप में भी खेलने का मौका मिला, लेकिन दुर्भाग्य से हसन खुद को साबित नहीं कर पाए। हालांकि, इसमें कोई दोराय नहीं, हसन किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के लिए विध्वंस बनने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं भारत के खिलाफ उन्हें मौका नहीं देकर सलमान आगा ने बड़ी गलती कर दी।



एशिया कप में कैसा रहा है हसन का प्रदर्शन

वहीं मौजूदा एशिया कप में हसन के प्रदर्शन की बात करें तो वह कुछ खास नहीं रहा है। लीग स्टेज के तीन मैचों में हसन सिर्फ 17 रन ही बना पाए। हसन अपने तीनों ही मैच में दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर पाए। ऐसे में एक ये भी बड़ा कारण रहा कि भारत के खिलाफ सुपर-4 में पाकिस्तानी कप्तान ने उन्हें मौका नहीं दिया। एशिया कप के लीग स्टेज में हसन नवाज का सर्वोच्च स्कोर 9 रन का रहा।



कैसा है हसन का टी20 करियर

हसन नवाज के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए इसी साल मार्च में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से उन्हें अभी तक कुल 22 मैचों में खेलने का मौका मिल चुका है। इन 22 मुकाबलों में हसन ने 22.45 की औसत से 449 रन बनाए हैं। हालांकि, पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 1 शतक और 2 अर्धशतक दर्ज है।

Loving Newspoint? Download the app now