नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार को है। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे में Tanishq, Senco Gold, MP Jewellers और PC Chandra Jewellers जैसे बड़े ब्रांड ने ऑफर्स की झड़ी लगा दी है।तनिष्क (Tanishq) अपने सोने के गहनों पर मेकिंग चार्ज पर 20% तक की छूट दे रहा है। वहीं यह ब्रांड लाइट वेट ज्वेलरी और 18 कैरेट ज्वेलरी पर भी मुहैया करा रहा है ताकि ग्राहकों पर सोने की बढ़ती कीमत का बोझ न पड़े। Senco Gold सोने और हीरे के गहनों पर डिस्काउंट दे रहा है। सोने के रेट पर सीधे 350 रुपये की छूट मिल रही है। सोने के गहनों के मेकिंग चार्ज पर 30% तक की छूट है। MP Jewellers सोने के गहनों पर 300 रुपये प्रति ग्राम की छूट दे रहे हैं। इसके अलावा, मेकिंग चार्ज पर 10% की कमी भी की गई है। इसी तरह PC Chandra Jewellers सोने की कीमतों पर 200 रुपये प्रति ग्राम की छूट दे रहा है। मेकिंग चार्ज पर 15% की छूट है और हीरे के गहनों की खरीद पर 10% की छूट दी जा रही है। ग्राहकों का बढ़ा भरोसाAnjali Jewellers के डायरेक्टर अन्नरघा उत्तिया चौधरी ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि अक्षय तृतीया बहुत अच्छी रहेगी क्योंकि सोने में ग्राहकों का भरोसा बहुत बढ़ गया है। सोने की इस क्रेज का फायदा उठाने के लिए, हम मेकिंग चार्ज पर डिस्काउंट दे रहे हैं ताकि ग्राहकों का शॉपिंग का अनुभव और भी मजेदार हो सके।' कीमत बढ़ी तो तरीका बदलाज्वैलरी ब्रांड सोने की बढ़ती कीमतों के हिसाब से अपने तरीके बदल रहे हैं। Senco Gold के मैनेजिंग डायरेक्टर सुवंकर सेन ने बताया कि सोने की कीमतें बढ़ने की वजह से गहनों की बिक्री थोड़ी कम हुई है। फिर भी, कंपनी चाहती है कि गहने लोगों के लिए किफायती बने रहें। उन्होंने कहा, 'हम शादी के गहनों की 25-30% लागत को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए हम गहनों में मोती और पत्थर लगा रहे हैं ताकि सोने का इस्तेमाल कम हो।'
You may also like
हरिद्वार में मलेशिया सिविल सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
वैभव सूर्यवंशी पर पैसों की बारिश, 35 गेंदों में शतक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री ने किया बड़ी ईनामी राशि का ऐलान
एपोकैलिप्स होटल के तीसरे एपिसोड का सारांश और चौथे एपिसोड की रिलीज़ की तारीख
नशे में धुत महिला चालक का कहर: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर
जागरूकता से ही बाल विवाह पर रोकथाम संभव : ज्योति सिन्हा