बेंगलुरु: आईपीएल 2025 में 10 दिन के ब्रेक के बाद, सबकी निगाहें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर हैं। यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मुकाबला होगा। लेकिन इस मैच में कुछ खास होने वाला है। आरसीबी के फैंस अपनी टीम की लाल और काली जर्सी में नहीं, बल्कि सफेद रंग के कपड़ों में दिखेंगे। यह विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर फैंस की तरफ से एक खास ट्रिब्यूट है। विराट कोहली को दिया खास ट्रिब्यूटविराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। उनके शानदार करियर को सम्मान देने के लिए बेंगलुरु के फैंस ने एक मुहिम शुरू की है। वे चाहते हैं कि मैच देखने आने वाले सभी लोग सफेद कपड़े पहने। सफेद रंग टेस्ट क्रिकेट का प्रतीक है। यह कोहली को एक विदाई संदेश होगा। सोशल मीडिया पर यह मुहिम खूब चल रही है। 'विराट के लिए सफेद पहनो' के संदेश और पोस्टर वायरल हो रहे हैं।
वाइट जर्सी से भरा स्टेडियमस्टेडियम के बाहर कोहली की नंबर 18 वाली सफेद टी-शर्ट भी बांटी जा रही हैं। यह फैंस की तरफ से कोहली के लिए एक प्यार भरा तोहफा है। फैंस ने कोहली को सिर्फ टी20 का सुपरस्टार नहीं, बल्कि भारत के बेहतरीन टेस्ट कप्तान और बल्लेबाज के रूप में भी देखा है। इस मुहिम से पता चलता है कि कोहली का असर सिर्फ एक फॉर्मेट तक सीमित नहीं है। उनके जुनून, लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता और करिश्मा ने लोगों पर गहरी छाप छोड़ी है। कोहली को टेस्ट से खास विदाईहालांकि, यह रात आरसीबी के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने की कोशिशों के बारे में होगी, लेकिन माहौल में कोहली के टेस्ट क्रिकेट से विदाई का दुख भी होगा। आरसीबी चाहे जीते या हारे, चिन्नास्वामी स्टेडियम में सफेद रंग का सागर आईपीएल के इतिहास में फैंस की तरफ से दी गई सबसे यादगार ट्रिब्यूट में से एक होगा। यह विराट कोहली की विरासत का प्रमाण होगा, जो एक टेस्ट योद्धा थे। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आरसीबी इस खास मौके पर जीत हासिल कर पाती है या नहीं। हालांकि फिलहाल तो बेंगलुरु में बारिश के चलते मैच में देरी हो रही है।To Virat, with LOVE! 🤍
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 17, 2025
A lovely gesture by the fans in Bengaluru, donning white jerseys to pay tribute to Virat Kohli's incredible Test journey! 👑
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/r4DtdEw2gv#IPLonJioStar 👉 RCB 🆚 KKR | LIVE NOW on Star Sports-1, Star Sports-1 Hindi,… pic.twitter.com/AhDrlXxBAV
You may also like
Gigi Hadid ने Blake Lively और Taylor Swift से दूरी बनाई
राजस्थान में पत्नी ने 5 साल बाद लाखों के गहने लेकर किया फरार
स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी के 5 सबसे पॉपुलर कौर्स कौन से हैं? फीस जानकर हो जाएंगे हैरान
18 मई से 25 मई तक चमकेगी इन राशियो की किस्मत
मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, अरब में ओवैसी तो अमेरिका में थरूर... पाक की पोल खुलेगी जरूर...