पटना: बिहार की राजधानी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र के शिव शक्ति पथ, महावीर कॉलोनी, 70 फीट इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान वैशाली मीरमपुर के रहनेवाले क्याईशव राय की पुत्री शारदा कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी वर्ष 2022 में अमरजीत कुमार नामक युवक से हुई थी। लेकिन 3 साल बाद अब उसकी मौत के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौतघटना की जानकारी मिलते ही फुलवारी शरीफ डीएसपी-1 सुशील कुमार और बेऊर थाना अध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है। घरवालों ने जताया हत्या का शकपरिजनों ने शारदा कुमारी की हत्या की आशंका जताई है। मृतका के गले पर निशान पाए गए हैं, जिससे गला घोंट कर हत्या का शक जताया गया है। परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। उनके मुताबिक ससुराल वालों ने शारदा की हत्या की है। मौत के बाद पति और सास-ससुर फरारघटना के बाद से मृतक शारदा का पति अमरजीत और सास-ससुर फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है। डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है, वहीं परिजनों ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है।
You may also like
BSF का बड़ा खुलासा! जाने राजस्थान बॉर्डर पर कैसे नाकाम हुई पाक की नापाक कोशिशें ? बोले रहीमयार खान एयरबेस की गई थी हथियारबंदी
Stocks To Watch: शेयर बाजार में कल दिखेगा एक्शन, JK Cement, NTPC, Paytm और Bharti Airtel समेत देखें कौन कौन है शामिल
विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर बोले केंद्रीय मंत्री, 'विकसित भारत की तरफ बड़ा कदम'
छत गिरने से सब-इंस्पेक्टर की मौत, तूफान की वजह से हादसे की आशंका
यमुनानगर: कुछ घंटों की बारिश से शहर हुआ जलमग्न, कालोनियों में घुसा पानी