नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2026 के शुरू होने में अभी 6 महीने से ज्यादा का समय बचा है। फरवरी में टूर्नामेंट का आयोजन भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होना है। सभी टीमों ने इससे के लिए अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। आईसीसी इवेंट की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया ने अभी अपने कमर कसनी शुरू कर दी है। अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक ही बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है।
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर कौन होंगे?
डेविड वॉर्नर ने पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद संन्यास ले लिया था। उसके बाद से ऑस्ट्रेलिया टी20 इंटरनेशनल में कई ओपनर आजमाए हैं। इसमें कप्तान मिचेल मार्श के साथ मैथ्यू शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल और जेक फ्रेजर-मैकगर्क शामिल हैं। लेकिन टी20 विश्व कप में ओपनर कौन होगा? कप्तान मार्श ने खुद ही इसका खुलासा किया। मार्श ने बताया कि वह ट्रेविस हेड के साथ विश्व कप में पारी की शुरुआत करेंगे। हेड ने 11 महीने से टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।
मिचेल मार्श ने कहा, 'आने वाले समय में मैं औह हेडी शुरुआत करेंगे। जाहिर है, हमने साथ में काफी खेला है, हमारे बीच बहुत अच्छा रिश्ता है तो शुरुआत वहीं से करेंगे।'
साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज
साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच चुकी है। 10 अगस्त से दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान हो गया है। इस सीरीज में हेड और मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में पहली बार ओपनिंग करेंगे। वनडे में दोनों ही टीम के लिए एक साथ ओपनिंग कर चुके हैं। जहां उन्होंने सिर्फ पांच पारियों में 70.50 की औसत से 282 रन बनाए हैं। आईपीएल 2025 में ओपनिंग करते हुए मिचेल मार्श के बल्ले से 13 पारियों में 627 रन निकले थे। वहीं हेड ने भी 162 की औसत से 374 रन ठोके थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा।
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर कौन होंगे?
डेविड वॉर्नर ने पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद संन्यास ले लिया था। उसके बाद से ऑस्ट्रेलिया टी20 इंटरनेशनल में कई ओपनर आजमाए हैं। इसमें कप्तान मिचेल मार्श के साथ मैथ्यू शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल और जेक फ्रेजर-मैकगर्क शामिल हैं। लेकिन टी20 विश्व कप में ओपनर कौन होगा? कप्तान मार्श ने खुद ही इसका खुलासा किया। मार्श ने बताया कि वह ट्रेविस हेड के साथ विश्व कप में पारी की शुरुआत करेंगे। हेड ने 11 महीने से टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।
मिचेल मार्श ने कहा, 'आने वाले समय में मैं औह हेडी शुरुआत करेंगे। जाहिर है, हमने साथ में काफी खेला है, हमारे बीच बहुत अच्छा रिश्ता है तो शुरुआत वहीं से करेंगे।'
साउथ अफ्रीका से टी20 सीरीज
साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच चुकी है। 10 अगस्त से दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान हो गया है। इस सीरीज में हेड और मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में पहली बार ओपनिंग करेंगे। वनडे में दोनों ही टीम के लिए एक साथ ओपनिंग कर चुके हैं। जहां उन्होंने सिर्फ पांच पारियों में 70.50 की औसत से 282 रन बनाए हैं। आईपीएल 2025 में ओपनिंग करते हुए मिचेल मार्श के बल्ले से 13 पारियों में 627 रन निकले थे। वहीं हेड ने भी 162 की औसत से 374 रन ठोके थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा।
You may also like
शिमला के संकटमोचन क्षेत्र से 11 वर्षीय बच्ची एक हफ्ते से लापता, मामला दर्ज
हिमाचल में भारी बारिश का दौर जारी, 399 सड़कें बंद, 15 अगस्त तक मूसलाधार वर्षा की चेतावनी
महिलाओं ने श्रीकाशी विश्वनाथ शिवलिंग पर अर्पित किया रक्षाबंधन की राखी
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 09 August Written Update: बेटी के प्यार में अंधी अभीरा ने मंगा ली करोड़ों की कार, मायरा रखेगी ये शर्त
यूपी में 10,827 स्कूलों का मर्जर, 6 साल में 36,000 सरकारी स्कूल कम