रॉकिंग स्टार यश की मोस्ट अवेटेड एक्शन-ड्रामा फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' की सारी अफवाहों पर ब्रेक लग गया है। फिल्म ठीक वैसे ही उसी डेट को रिलीज होगी, जैसे बताया गया था। यानी 19 मार्च 2026 को। दरअसल, जब सोशल मीडिया पर फिल्म की डेट आगे बढ़ने की बातें उड़ने लगीं, तब ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने खुद मेकर्स से बात की और बताया कि फिल्म की रिलीज डिले नहीं है। वह तय समय पर रिलीज होगी।
19 मार्च को रिलीज होगी 'टॉक्सिक'
इस खबर की पुष्टि करते हुए केवीएन प्रोडक्शंस ने भी अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें लिखा, '140 दिन बाकी… उसकी बेकाबू मौजूदगी, तुम्हारा अस्तित्व संकट बन जाएगा। 'टॉक्सिक 19-03-2026 को रिलीज हो रही है।'
बेंगलुरु में चल रही 'टॉक्सिक' की फाइनल शूटिंग
'टॉक्सिक' के पोस्ट-प्रोडक्शन और वीएफएक्स का काम अप्रैल से ही शुरू हो चुका था, जब यश मुंबई में अपनी दूसरी फिल्म 'रामायण' की शूटिंग कर रहे थे। फिलहाल, 'टॉक्सिक' की फाइनल शूटिंग बेंगलुरु में चल रही है और जनवरी 2026 से इसका जोरदार प्रमोशन शुरू होगा।
रिलीज डेट और बॉक्स ऑफिस टक्कर
रिलीज डेट की टाइमिंग भी बेहतरीन है- गुड़ी पड़वा, उगादी, रीजनल न्यू ईयर और ईद के आसपास रिलीज होने से फिल्म को चार दिन का धमाकेदार फेस्टिव वीकेंड मिलने वाला है। हालांकि, यह रिलीज बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी टक्कर भी लेकर आएगी क्योंकि अगले ही दिन 20 मार्च 2026 को संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' रिलीज होगी, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में हैं।
'टॉक्सिक' की कास्ट
'टॉक्सिक' में यश के साथ कियार आडवाणी नजर आएंगी, और फैंस इस फ्रेश जोड़ी को देखने के लिए एक्साइटेड हैं। गीतु मोहनदास के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें यश मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, बहन के रोल में नयनतारा नजर आएंगी। 'टॉक्सिक' में हुमा कुरैशी, अक्षय ओबेरॉय और तारा सुतारिया भी नजर आएंगी। यह फिल्म कन्नड़ और अंग्रेजी में शूट हुई है और हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी।
यश की होगी धमाकेदार वापसी
2022 में 'केजीएफ चैप्टर 2' की जबरदस्त सफलता के बाद यश ने लगभग डेढ़ साल का ब्रेक लिया था। KGF सीरीज की सफलता के बाद, यश की यह फिल्म उनके करियर का एक और बड़ा टर्निंग पॉइंट मानी जा रही है।
19 मार्च को रिलीज होगी 'टॉक्सिक'
इस खबर की पुष्टि करते हुए केवीएन प्रोडक्शंस ने भी अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें लिखा, '140 दिन बाकी… उसकी बेकाबू मौजूदगी, तुम्हारा अस्तित्व संकट बन जाएगा। 'टॉक्सिक 19-03-2026 को रिलीज हो रही है।'
140 days to go…
— KVN Productions (@KvnProductions) October 30, 2025
His Untamed Presence,
Is Your Existential Crisis.#ToxicTheMovie releasing worldwide on 19-03-2026 https://t.co/9RC1D6xLyn
बेंगलुरु में चल रही 'टॉक्सिक' की फाइनल शूटिंग
'टॉक्सिक' के पोस्ट-प्रोडक्शन और वीएफएक्स का काम अप्रैल से ही शुरू हो चुका था, जब यश मुंबई में अपनी दूसरी फिल्म 'रामायण' की शूटिंग कर रहे थे। फिलहाल, 'टॉक्सिक' की फाइनल शूटिंग बेंगलुरु में चल रही है और जनवरी 2026 से इसका जोरदार प्रमोशन शुरू होगा।
रिलीज डेट और बॉक्स ऑफिस टक्कर
रिलीज डेट की टाइमिंग भी बेहतरीन है- गुड़ी पड़वा, उगादी, रीजनल न्यू ईयर और ईद के आसपास रिलीज होने से फिल्म को चार दिन का धमाकेदार फेस्टिव वीकेंड मिलने वाला है। हालांकि, यह रिलीज बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी टक्कर भी लेकर आएगी क्योंकि अगले ही दिन 20 मार्च 2026 को संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' रिलीज होगी, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में हैं।
'टॉक्सिक' की कास्ट
'टॉक्सिक' में यश के साथ कियार आडवाणी नजर आएंगी, और फैंस इस फ्रेश जोड़ी को देखने के लिए एक्साइटेड हैं। गीतु मोहनदास के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें यश मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, बहन के रोल में नयनतारा नजर आएंगी। 'टॉक्सिक' में हुमा कुरैशी, अक्षय ओबेरॉय और तारा सुतारिया भी नजर आएंगी। यह फिल्म कन्नड़ और अंग्रेजी में शूट हुई है और हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी।
यश की होगी धमाकेदार वापसी
2022 में 'केजीएफ चैप्टर 2' की जबरदस्त सफलता के बाद यश ने लगभग डेढ़ साल का ब्रेक लिया था। KGF सीरीज की सफलता के बाद, यश की यह फिल्म उनके करियर का एक और बड़ा टर्निंग पॉइंट मानी जा रही है।
You may also like

मेरे पास शब्द नहीं हैं... भारत की जीत के बाद झूमीं हरमनप्रीत कौर, इंग्लैंड से हार से सीख लेकर ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार को बताया चुनावी दूल्हा, सपा चीफ ने बिहार में CM पद का राज भी खोल दिया

गोबिंदपुर विधानसभा : राजद के सामने विरासत बचाने की चुनौती

भीगते परिक्रमार्थियों की सेवा में संघ, पूर्व सैनिक परिषद एवं होम्योपैथी महासंघ के स्वयंसेवक

मृतक कांवड़िए की शिनाख्त न कराने में लाइन हाजिर इंस्पेक्टर विनोद कुमार को मिली थाना कटघर की कमान




