नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक बार फिर अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के लिए सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। उन्होंने अपनी स्टोरी में कॉमिडियन वरुण ग्रोवर की पोस्ट शेयर की। अब इंटरनेट पर तेजी से अनुष्का की यह स्टोरी वायरल हो रही है। बता दें कि विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लिया है। अनुष्का शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी में क्या लिखा है? अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में वरुण ग्रोवर की पोस्ट शेयर की। उस पोस्ट में लिखा है, 'इसलिए टेस्ट क्रिकेट में वही सफल हुए जिनके पास कुछ कहने को कोई कहानी थी। लंबी कहानी जो गीली, सूखी, देशी, विदेशी हर पिच पर लिख के भी खत्म न हो।' इससे पहले एक्ट्रेस ने विराट के संन्यास लेने के फैसले को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने विराट संग एक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों स्टेडियम में नजर आए। दोनों के चेहरों पर मुस्कुराहट है। विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट पर अनुष्का ने शेयर की थी भावुक पोस्टइस फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, 'लोग तुम्हारे रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों की बात करेंगे... लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वो संघर्ष जो किसी ने नहीं देखे... और वह अटूट प्यार, जो आपने इस खेल के फॉर्मेट को दिया। मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया। हर टेस्ट सीरीज के बाद आप थोड़े और समझदार, थोड़े और विनम्र होकर लौटे। उन्होंने आगे अपनी पोस्ट में लिखा,'आपको इस सबके बीच आगे बढ़ते देख मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं। मुझे हमेशा लगता था कि आप इंटरनेशनल क्रिकेट से सफेद कपड़ों (टेस्ट फॉर्मेट) में विदा लोगे... लेकिन आपने हमेशा दिल की सुनी है और इसलिए मैं बस कहना चाहती हूं कि मेरे प्यार, आपने इस अलविदा के हर पल को अर्न किया है।'
You may also like
एटा में हैवानियत की हद! 12 साल के बच्चे की दोनों आंखें फोड़ दी, सिर कूच दिया, चाकू गोद मार डाला
कटहल की खेती से बढ़ी किसानों की आमदनी, लखनदेई नदी साबित हुई वरदान, जानिए कैसे बंपर कमाई कर रहे किसान
'वहां घास का तिनका भी नहीं उगता', अक्साई चिन पर कब्जा हुआ तो नेहरू ने कही थी ऐसी बात, शिवराज ने शेयर किया किस्सा
मेरठ: स्कूली बस पर बिजली का पोल गिरा, 20 बच्चे थे सवार, सभी को सुरक्षित बाहर निकाला, हादसे के बाद लोगों ने की यह मांग
टीनू आनंद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, दी थी आवारा कुत्तों को हॉकी स्टिक से पीटने की धमकी, भड़के लोग