बेंगलुरु : बेंगलुरु में एक 26 वर्षीय टेक प्रोफेशनल के साथ लूट का मामला सामने आया है। युवक कुछ महीने पहले एक महिला से डेटिंग ऐप पर मिला था। आरोप है कि महिला ने उसे होटल के कमरे में बेहोश करके करीब 6 लाख रुपये से ज्यादा के सोने और नकदी लूट लिए। यह पूरी घटना बेंगलुरु के इंदिरानगर इलाके में हुई। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
दो महीने पहले डेटिंग ऐप पर हुई मुलाकात
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी महिला से हैपेन डेटिंग ऐप पर करीब दो महीने पहले मुलाकात हुई थी। कुछ समय तक चैटिंग करने के बाद दोनों ने एक नवंबर को मिलने का फैसला किया। वे दोनों बेंगलुरु के रिजर्बायर रेंस्टोरेंट में मिले, जहां उन्होंने शराब पी। महिला ने कहा कि वह अपने पीजी नहीं जाएगी और टेक प्रोफेशनल को इंदिरानगर के ऑक्टेव क्रिस्टल हाइट्स होटल लेकर गई। उसने होटल में टेक प्रोफेशनल से एक कमरा बुक करवाया। इसके बाद उन्होंने महिला द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर किया गया खाना खाया।
टेक प्रोफेशनल को बेहोश कर हुई लूट की वारदात
टेक प्रोफेशनल ने बताया कि महिला ने उसे पानी दिया और उसे पीने के बाद वह बेहोश हो गया। उसने बताया कि जब अगली सुबह उसे होश आया तो उसने पाया कि उसकी सोने की चेन, ब्रेसलेट, हेडसेट और दस हजार रुपये नकद गायब दे। उन्होंने बताया कि इस सब की कुल कीमत लगभग 6.8 लाख रुपये बताई गई है। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि दो नवंबर की सुबह से ही महिला का मोबाइल फोन बंद आ रहा है। यह शिकायत आठ नवंबर को दर्ज की गई थी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
You may also like

Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट का सबसे खतरनाक Video आया सामने, खुद देखें तबाही का खौफनाक मंजर, चीथड़ों में तब्दील हो गए हंसते-खेलते लोग

हरियाणा में चेकिंग के दौरान कार के अंदर से मिला नोटों का जखीरा, गिनने के लिए मंगाने पड़ी मशीनें

बॉलीवुड का सबसेˈ बड़ा शिवभक्त! इस सुपरस्टार ने सीने पर बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था﹒

बिच्छू का जहरˈ तुरंत कैसे उतारे? आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया बिच्छू के काटने पर क्या करना चाहिए﹒

12 साल कीˈ बच्ची 32 हफ्तों से थी गर्भवती नहीं थी किसी को खबर फिर 9 महीने बाद…﹒




