ऐसे में शालिनी की तस्वीरें सामने आती ही छा गईं, जहां वह मरमेड बनकर अपने ग्लैमर का तड़का दिखा रही हैं। जिसके सामने तो बॉलीवुड की हसीना जैकलीन फर्नांडिस का समुद्र के किनारे हुस्न दिखाता लुक भी कोई जादू न चला पाया। तभी तो अब बस शालिनी के लुक के ही चर्चे हो रहे हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @ shalini.passi/jacquelienefernandez/rheakapoor)
पहले जानिए कनेक्शन
पहले दिन से ही कान्स में शालिनी का स्टाइलिश अंदाज देखने को मिल रहा है, तो रेड कार्पेट पर मनीष मल्होत्रा के कस्टम मेड परेश मैती द्वारा हैंड पेंटेड गाउन में दिखीं। जिसे उन्होंने बड़ी खूबसूरती से स्टाइल किया।वहीं, 2024 में जब अंबानी की बहुरानी राधिका मर्चेंट की शादी हुई, तो अपनी आशीर्वाद सेरेमनी में उन्होंने अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइनर लहंगा पहना। जहां राधिका के लहंगे को जयश्री बमर्न ने हैंड पेंट किया, तो परेश की पार्टनर हैं। ऐसे में इन दोनों गाउन और लहंगे के बीच कमाल का कनेक्शन दिखा।
हिमालय से कन्याकुमारी तक की दिखी झलक

अब डीटेल्स की बात करें, तो लॉन्गिट्यूड 77 नाम की शालिनी की ये आउटफिट कोई आम रेड कार्पेट ड्रेस नहीं है। ये सही मायने में एक चलती-फिरती पेंटिंग लग रही है। जो भारत की खूबसूरती को दिखाती है। जहां बर्फ से ढके हिमालय से लेकर धूप से नहाए कन्याकुमारी तक की सुंदरता साफ झलक रही है। जिसे देख लगा जैसे ये विदेश में जाकर इस गाउन के जरिए ही हसीना बिना कुछ कहे भारत की कहानी कह गईं।
सही में जलपरी जैसी लगीं शालिनी
शालिनी के नेवी ब्लू कलर के ऑफ शोल्डर गाउन के अपर पोर्शन को कॉरसेट स्टाइल डिजाइन करके शिमरी टच दिया, तो सिल्क की पेंटेड स्कर्ट को मरमेड की तरह बनाया। जिसका फ्लेयर्स वाला डिजाइन कमाल लगा और सही मायने में शालिनी का लुक जलपरी वाली वाइब्स दे गया। जिसे और भी सुंदर दिखाने का काम हसीना की डायमंड जूलरी और परफेक्ट हेयर डू के साथ मेकअप ने किया।
अब जैकलीन पर डालिए नजर
अब बात करें जैकलीन की, तो उन्होंने Philipp Plein की ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस पहनी। शिमरी इफेक्ट वाला गाउन हॉल्टर नेक स्टाइल में है, जो उनके परफेक्ट बॉडी कर्व्स को फ्लॉन्ट कर रहा है। जहां पीछे समुद्र और आसमान के रंगों के साथ ही उनकी ड्रेस का कलर कमाल का लगा।
नेक एरिया के पास हल्की-फुल्की फ्रिंज डिटेल्स दीं, जो ड्रेस में मूवमेंट और ग्रेस जोड़ गईं। वहीं, बैकलेस डिजाइन ग्लैमरस के साथ ड्रामा ले आया। लेकिन, जैसे ही शालिनी पर नजरें गईं, तो जैकलीन का जादू उनके आगे फेल हो गया।
हुस्न दिखाने के बाद भी शालिनी ने मारी बाजी
अपने आउटफिट को हाइलाइट करने के लिए जैकलीन ने जूलरी में कुछ भी ओवर न टॉप नहीं किया। वह दो लेयर वाला ब्रेसलेट और रिंग पहने दिखीं, तो इसके अलावा उन्होंने कोई जूलरी पीस वियर नहीं किया। जहां खुले बालों में समुद्र के किनारे जैकलीन हुस्न का जादू चला गईं, लेकिन भारतीय कला और विरासत का प्रदर्शन करती शालिनी बाजी मार गईं।
You may also like
Red carpet controversy : कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेनजेल वॉशिंगटन की 'हैंडसी' फोटोग्राफर से तीखी बहस
Rajasthan SI Recruitment: सब-कमेटी की बैठक में तय हुआ चयन प्रक्रिया का भविष्य, सरकार को सौपी जाएगी रिपोर्ट
गिरते बाजार में इन स्टॉक्स पर रखें नजर, 44% तक की तेजी की संभावना!
सड़क हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेंगे 25 हजार रुपये
Health Tips- इन खराब आदतों की वजह से नींद में पड़ सकती हैं खलल, जानिए पूरी डिटेल्स