नई दिल्ली: सिगरेट, गुटखा, पान मसाला आदि का इस्तेमाल करने वालों को अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। सरकार ने इन चीजों पर जीएसटी को बढ़ाकर 40 फीसदी कर दिया है। अभी तक तंबाकू प्रोडक्ट पर 28 फीसदी जीएसटी लगा करता था। सिगरेट, तंबाकू, गुटखा, पान मसाले और अन्य तंबाकू उत्पाद सिन गुड्स की कैटेगरी में ही आते हैं। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। वहीं लग्जरी कार, शुगर ड्रिंक्स, फास्ट फूड पर भी 40 फीसदी जीएसटी लगेगा।
कितना पड़ेगा असर?नई जीएसटी दर के बाद तंबाकू प्रोडक्ट काफी महंगे हो जाएंगे। अगर अभी सिगरेट का कोई पैकेट 256 रुपये में मिलता है तो नई दर के बाद वह 280 रुपये में मिलेगा। इस तरह सिगरेट का इस्तेमाल करने वाले को 24 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।

कितना पड़ेगा असर?नई जीएसटी दर के बाद तंबाकू प्रोडक्ट काफी महंगे हो जाएंगे। अगर अभी सिगरेट का कोई पैकेट 256 रुपये में मिलता है तो नई दर के बाद वह 280 रुपये में मिलेगा। इस तरह सिगरेट का इस्तेमाल करने वाले को 24 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।
You may also like
एक्शन और डायलॉग पैक्ड फिल्म 'अजेय' का ट्रेलर रिलीज, दिखेगा योगी का दमदार अवतार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, 20 बंधकों को तुरंत लौटा दे
बेहद खौफनाक है इस जनजाति की परंपरा, लड़की के बड़े होने पर काट दिया जाता है शरीर का ये हिस्सा, जानकर उड़ जाएंगे होश
गिरफ्तार तृणमूल विधायक के रिश्तेदार पर ईडी की नजर, म्यूचुअल फंड में 'काले धन' के निवेश का आरोप
'अयोग्य' शिक्षकों को ग्रुप सी और डी पदों पर नियुक्त करने काे कानूनी विकल्प तलाश रही सरकार : ममता