इस दुनिया में कुछ रिश्ते भले बिना किसी नाम के हों, लेकिन वो अपनी ऐसी छाप छोड़कर जाते हैं जो लोगों के लिए किसी हैरानी से कम नहीं। सुलक्षणा पंडित और संजीव कुमार का ये रिश्ता एक ऐसा ही रिश्ता है, जो प्यार के बंधन में बंध तो नहीं पाए लेकिन उनकी कहानियां लोग हमेशा-हमेशा एकसाथ याद करेंगे। बता दें कि आज 6 नवंबर को संजीव कुमार की डेथ एनिवर्सरी है और उनसे बेइंतहां प्यार करने वालीं सुलक्षणा ने आज ही के दिन 6 नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
ये संयोग कुछ ऐसा है, जो कुछ ना होते हुए भी एक मजबूत रिश्ते की मौजूदगी का एक एहसास कराते हैं। दिग्गज गायिका और एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित अब हमारे बीच नहीं रहीं। आज 06 नवंबर को उनका निधन हो गया। एक्ट्रे,स के भाई व म्यूजिक डायरेक्टर ललित पंडित ने उनके निधन की खबर को कम्फर्म किया है।
संजीव कुमार की वजह से वह ताउम्र अविवाहित
सुलक्षणा ने कभी शादी नहीं की और माना जाता है कि इसके पीछे उनकी अधूरी मोहब्बत की दास्तान थी। संजीव कुमार की वजह से वह ताउम्र अविवाहित रह गईं। उन्होंने संजीव कुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया और वो उनसे मोहब्बत करने लगीं। कहते हैं कि सुलक्षणा पंडित संजीव कुमार से बेपनाह इश्क करने लगी थीं और वो उनसे शादी करना चाहती थीं।
इस बात पर वो आजीवन कायम भी रहीं
कहते हैं कि संजीव कुमार ने एक्ट्रेस की शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और उनका दिल टूट गया। कहते हैं कि अधूरी मोहब्बत से वो इस कदर आहत हुईं कि उन्होंने कभी शादी न करने का फैसला ले लिया। उन्होंने साफ कह दिया था कि अब वो कभी शादी नहीं करेंगी और अपनी इस बात पर वो आजीवन कायम भी रहीं।
हेमा मालिनी के प्यार में थे संजीव कुमार
चर्चा ऐसी रही थी कि संजीव कुमार का दिल पहले ही हेमा मालिनी के लिए धड़क रहा था। कहते हैं कि उनका वो प्यार अधूरा रह गया था और वो भी अपने उस दर्द से कभी बाहर नहीं आ पाए थे। माना जाता है कि इसी वजह से उन्होंने भी शादी न करने का फैसला लिया था। सुलक्षणा के लिए सम्मान होने के बावजूद उन्होंने ना कह दिया था। वहीं कहते हैं कि संजीव कुमार के मन में शबाना आजमी के लिए भी भावनाएं थीं। हालांकि यह रिश्ता कभी आगे नहीं बढ़ पाया क्योंकि संजीव की मां ने मुस्लिम बहू के विचार का विरोध किया था और इन दबावों ने उन्हें अलग रखा। वहीं सुलक्षणा पंडित के साथ उनका बंधन एक ऐसी महिला का रहा जिन्होंने उन्हें ऐसे समर्पण से प्यार किया जो कभी कम नहीं हुआ।
किसी को पहचान तक नहीं पाती थीं
एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित लंबे समय से बीमार चल रही थीं। कहते हैं कि उनकी हालत इतनी खराब थी कि वे किसी को पहचान तक नहीं पाती थीं। कहते हैं कि उनकी ये हालत संजीव कुमार के प्यार में पड़ जाने की वजह से हुई। सुलक्षणा की छोटी बहन एक्ट्रेस विजयेता पंडित ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि दीदी की हालत को देखकर 2006 में वे उन्हें अपने घर ले आईं थीं। उन्होंने बताया था कि वो एक कमरे में रहती थीं और किसी से मिलती-जुलती भी नहीं थीं। वहीं एक बार बाथरूम में गिर जाने की वजह से उनकी हिप बोन टूट गई थी और चार बार सर्जरी होने के बावजूद वो ठीक से चल भी नहीं पाती थीं।
सुलक्षणा ने कहा था- मैं अभी भी उस सदमे से उबरी नहीं
चर्चा रही है कि अपना प्यार न मिल पाने के कारण सुलक्षणा धीरे-धीरे डिप्रेशन में चली गईं। वो इससे इस तरह बिखर चुकी थीं कि उन्होंने खुदकुशी की कोशिश भी की थी। इसका खुलासा सुलक्षणा ने खुद एक बार 1999 में दिए एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने अपने इस इंटरव्यू में कहा था, 'संजीव जी के चले जाने के बाद मैं डिप्रेशन में चली गई। मैंने लगभग खुद को खत्म ही कर लिया था लेकिन भगवान की मर्जी थी कि मैं बच गई और आज भी मैं अपनी जिंदगी जी रही हूं। हालांकि मैं अभी भी उस सदमे से उबरी नहीं हूं'।
6 नवंबर को संजीव कुमार की डेथ एनिवर्सरी पर ही उनका निधन
लेकिन ये संयोग भी किसी हैरानी से कम नहीं कि आज 6 नवंबर को संजीव कुमार की डेथ एनिवर्सरी के दिन ही सुलक्षणा ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ये एक ऐसी अधूरी प्रेम कहानी बन गई जो मरते-मरते अमर हो गई।
ये संयोग कुछ ऐसा है, जो कुछ ना होते हुए भी एक मजबूत रिश्ते की मौजूदगी का एक एहसास कराते हैं। दिग्गज गायिका और एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित अब हमारे बीच नहीं रहीं। आज 06 नवंबर को उनका निधन हो गया। एक्ट्रे,स के भाई व म्यूजिक डायरेक्टर ललित पंडित ने उनके निधन की खबर को कम्फर्म किया है।
संजीव कुमार की वजह से वह ताउम्र अविवाहित
सुलक्षणा ने कभी शादी नहीं की और माना जाता है कि इसके पीछे उनकी अधूरी मोहब्बत की दास्तान थी। संजीव कुमार की वजह से वह ताउम्र अविवाहित रह गईं। उन्होंने संजीव कुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया और वो उनसे मोहब्बत करने लगीं। कहते हैं कि सुलक्षणा पंडित संजीव कुमार से बेपनाह इश्क करने लगी थीं और वो उनसे शादी करना चाहती थीं।
इस बात पर वो आजीवन कायम भी रहीं
कहते हैं कि संजीव कुमार ने एक्ट्रेस की शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और उनका दिल टूट गया। कहते हैं कि अधूरी मोहब्बत से वो इस कदर आहत हुईं कि उन्होंने कभी शादी न करने का फैसला ले लिया। उन्होंने साफ कह दिया था कि अब वो कभी शादी नहीं करेंगी और अपनी इस बात पर वो आजीवन कायम भी रहीं।
हेमा मालिनी के प्यार में थे संजीव कुमार
चर्चा ऐसी रही थी कि संजीव कुमार का दिल पहले ही हेमा मालिनी के लिए धड़क रहा था। कहते हैं कि उनका वो प्यार अधूरा रह गया था और वो भी अपने उस दर्द से कभी बाहर नहीं आ पाए थे। माना जाता है कि इसी वजह से उन्होंने भी शादी न करने का फैसला लिया था। सुलक्षणा के लिए सम्मान होने के बावजूद उन्होंने ना कह दिया था। वहीं कहते हैं कि संजीव कुमार के मन में शबाना आजमी के लिए भी भावनाएं थीं। हालांकि यह रिश्ता कभी आगे नहीं बढ़ पाया क्योंकि संजीव की मां ने मुस्लिम बहू के विचार का विरोध किया था और इन दबावों ने उन्हें अलग रखा। वहीं सुलक्षणा पंडित के साथ उनका बंधन एक ऐसी महिला का रहा जिन्होंने उन्हें ऐसे समर्पण से प्यार किया जो कभी कम नहीं हुआ।
किसी को पहचान तक नहीं पाती थीं
एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित लंबे समय से बीमार चल रही थीं। कहते हैं कि उनकी हालत इतनी खराब थी कि वे किसी को पहचान तक नहीं पाती थीं। कहते हैं कि उनकी ये हालत संजीव कुमार के प्यार में पड़ जाने की वजह से हुई। सुलक्षणा की छोटी बहन एक्ट्रेस विजयेता पंडित ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि दीदी की हालत को देखकर 2006 में वे उन्हें अपने घर ले आईं थीं। उन्होंने बताया था कि वो एक कमरे में रहती थीं और किसी से मिलती-जुलती भी नहीं थीं। वहीं एक बार बाथरूम में गिर जाने की वजह से उनकी हिप बोन टूट गई थी और चार बार सर्जरी होने के बावजूद वो ठीक से चल भी नहीं पाती थीं।
सुलक्षणा ने कहा था- मैं अभी भी उस सदमे से उबरी नहीं
चर्चा रही है कि अपना प्यार न मिल पाने के कारण सुलक्षणा धीरे-धीरे डिप्रेशन में चली गईं। वो इससे इस तरह बिखर चुकी थीं कि उन्होंने खुदकुशी की कोशिश भी की थी। इसका खुलासा सुलक्षणा ने खुद एक बार 1999 में दिए एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने अपने इस इंटरव्यू में कहा था, 'संजीव जी के चले जाने के बाद मैं डिप्रेशन में चली गई। मैंने लगभग खुद को खत्म ही कर लिया था लेकिन भगवान की मर्जी थी कि मैं बच गई और आज भी मैं अपनी जिंदगी जी रही हूं। हालांकि मैं अभी भी उस सदमे से उबरी नहीं हूं'।
6 नवंबर को संजीव कुमार की डेथ एनिवर्सरी पर ही उनका निधन
लेकिन ये संयोग भी किसी हैरानी से कम नहीं कि आज 6 नवंबर को संजीव कुमार की डेथ एनिवर्सरी के दिन ही सुलक्षणा ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ये एक ऐसी अधूरी प्रेम कहानी बन गई जो मरते-मरते अमर हो गई।
You may also like

Loan Defaultˈ होने पर बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानी हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला﹒

दोस्ती मेंˈ कर दी हद! गाय के गोबर से बना डाला बर्थडे केक ऊपर से चॉकलेट-क्रीम डाल कर खिला भी दिया﹒

धमतरी : यात्री बस की चपेट में आने से चीतल की मौत

आईआरबी जवान हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार

कार्यों में कोताही बरतने वाले एजेंसी को करें ब्लैक लिस्टेड : उपायुक्त




