अगली ख़बर
Newszop

IND vs AUS: आखिरकार गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को किया बाहर, अर्शदीप सिंह की एंट्री, सैमसन का पत्ता भी कटा

Send Push
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच होबार्ट के बेलरिव ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। वहीं टीम से हर्षित राणा का पत्ता कट चुका है। इसके अलावा अर्शदीप सिंह को आखिरकार टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग 11 में मौका दे दिया है।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तीन बदलावभारतीय प्लेइंग 11 में अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला है, जबकि हर्षित राणा, संजू सैमसन और कुलदीप यादव को बाहर रखा गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव हुआ है जिसमें तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह शॉन एबॉट को टीम में शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया पिछले मैच जीतकर अपनी लय बनाए रखना चाहेगी जबकि भारतीय टीम इस सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और दूसरे टी20आई में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत हासिल की थी। टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे। दूसरी पारी में गेंद बल्ले पर अच्छी आएगी। हम एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं। हमारी टीम में तीन बदलाव हैं - जितेश, अर्शदीप और वाशिंगटन अंदर आए हैं।'

दोनों टीमों की प्लेइंग 11: ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, शॉन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और मैथ्यू कुहनेमैन

भारत: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह

You may also like

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें