अगली ख़बर
Newszop

'बर्बाद कर दिया...' इरमान हाशमी को 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में देख शर्मिंदा है 15 साल का बेटा अयान, चिढ़ा रहे दोस्त

Send Push
आर्यन खान की डायरेक्टेड वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसके हर कलाकार के काम की तारीफ हुई। इसमें कुछ एक्टर्स ने कैमियो भी किया था, जिसमें इमरान हाशमी का नाम शामिल है। उन्होंने इंटीमेसी कोच की भूमिका निभाई थी, जो सहर बंबा और लक्ष्य के किरदारों को ट्रेनिंग देते हैं। अब महीनेभर बाद उनके 15 साल के बेटे ने एक्टर के निभाए रोल पर रिएक्ट किया है। बताया है कि वह शर्मिंदा हो गया था।

'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में इमरान हामशी से पूछा गया कि जब उनके बेटे ने 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में उनका काम देखा तो उसका क्या रिएक्शन था, तो एक्टर ने बताया, 'मुझे नहीं पता कि ये कैमरे पर बताना चाहिए या नहीं, लेकिन वो वाकई शर्मिंदा है। स्कूल में ऐसी सोसाइटी होती हैं, डहां आप चीजें सिखाते हैं या फिर अपना काम करते हैं तो अब उसके सारे दोस्त उससे कह रहे हैं कि तुम इंटीमेसी कोच क्यों नहीं बन जाते?'


इमरान हाशमी के बेटे को किया जाता है परेशान

इमरान ने आगे बताया कि उनके बेटे ने उनसे कहा था कि उन्होंने स्कूल में उनके लिए 'चीजें एकदम बर्बाद' कर दी हैं। और अब इस बात पर दोनों के बीत मजाक होता है। उनके बेटे का नाम अयान है और उसने अपने पापा को बताया कि जब भी वह स्कूल जाता है तो उसे परेशान किया जाता है। सिर्फ एक्टर के उस किरदार की वदह से। वह इमरान से कहता है कि 'अब बस करिए।'


इमरान हामशी की यामी गौतम के साथ मूवी
इमरान हाशमी ने न्यूज एजेंसी PTI को अपने रोल के बारे में बताया था कि सीरीज में उनकी वही इमेज है, जिसके लिए लोग उन्हें प्यार करते थे। एक्टर और राघव जुयाल के बीच जो भी सीन फिल्माया गया था, वह अभिनेता के साथ असल जिंदगी में हुआ था, जहां पर एक फैन उन्हें देख ठीक वैसे ही गाने लगता था। एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह यामी गौतम के साथ 'हक' में नजर आएंगे, जो 7 नवंबर को रिलीज होगी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें