सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक ही युवती से शादी करने वाले दो भाइयों प्रदीप और कपिल नेगी ने अपने फेसबुक पेज पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में कपिल नेगी अपनी पत्नी सुनीता चौहान को गले लगाते हुए दिखाई दे रहा है। दोनों इस तस्वीर में काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं इस तस्वीर को कपिल के भाई प्रदीप ने अपने फोन से खींचा है। इस फोटो को शेयर करते हुए जो कैप्शन लिखा है उस पर लोग जबरदस्त कमेंट कर रहे हैं।
फेसबुक पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि एक भाई ने अपनी बीवी को गले लगाया, और दूसरे ने वो पल कैमरे में कैद किया… सोचिए, दोनों भाइयों में कितना प्यार होगा! इस फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस फोटो पर अबतक 15 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। वहीं 750 से ज्यादा लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं। 29 यूजर्स ने इस फोटो को आगे शेयर भी किया है।
फोटो शेयर करने पर कुछ यूजर्स ने लगा दी क्लास
इस फोटो पर कमेंट करते हुए सोनी नरेश डोगरा नाम की यूजर ने लिखा है कि हेलो भईया आपके यहां बहुपति विवाह का रिवाज है बहुत अच्छी बात है। सबका अपना अपना रिवाज है पर पूरी दुनिया को अपनी केमिस्ट्री मत दिखाओ। क्योंकि सबको ये ड्रामेबाजी पसंद नहीं। आप तीनों में प्यार है, बहुत अच्छी बात है, पर इसे अपना आप तक सिमित रखो। हर जगह सिरमौर जैसा सामाज नहीं है और रिवाज नहीं है। तो अपने कंटेट में ऐसी बातें और ऐसी चीजें दिखाया करें जो लोगों के काम आए, जिससे अच्छा मैसेज मिले।
एक यूजर ने दोनों भाई की पत्नी को बताया महान औरत
इस फोटो पर दीपक सिंह रायजादा नाम के यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि बड़े दिल वाली तो आप दोनों की पत्नी है, जिसको दो मर्दो को संभालना पड़ता है। सलाम है ऐसी महान औरत को। वहीं बलबीर सिंह नाम के यूजर ने दोनों भाइयो के इस फैसले की सराहना करते हुए लिखा कि ऐसा करने के लिए शेर का जिगर चाहिए। बहुत सुंदर तस्वीर। सूची चौहान नाम की यूजर ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि आप तीनों को किसी की नजर न लगे और महासू महाराज आप लोगों पर अपना आशीर्वाद ऐसे ही बनाए रखें।
फेसबुक पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि एक भाई ने अपनी बीवी को गले लगाया, और दूसरे ने वो पल कैमरे में कैद किया… सोचिए, दोनों भाइयों में कितना प्यार होगा! इस फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस फोटो पर अबतक 15 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। वहीं 750 से ज्यादा लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं। 29 यूजर्स ने इस फोटो को आगे शेयर भी किया है।
फोटो शेयर करने पर कुछ यूजर्स ने लगा दी क्लास
इस फोटो पर कमेंट करते हुए सोनी नरेश डोगरा नाम की यूजर ने लिखा है कि हेलो भईया आपके यहां बहुपति विवाह का रिवाज है बहुत अच्छी बात है। सबका अपना अपना रिवाज है पर पूरी दुनिया को अपनी केमिस्ट्री मत दिखाओ। क्योंकि सबको ये ड्रामेबाजी पसंद नहीं। आप तीनों में प्यार है, बहुत अच्छी बात है, पर इसे अपना आप तक सिमित रखो। हर जगह सिरमौर जैसा सामाज नहीं है और रिवाज नहीं है। तो अपने कंटेट में ऐसी बातें और ऐसी चीजें दिखाया करें जो लोगों के काम आए, जिससे अच्छा मैसेज मिले।
एक यूजर ने दोनों भाई की पत्नी को बताया महान औरत
इस फोटो पर दीपक सिंह रायजादा नाम के यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि बड़े दिल वाली तो आप दोनों की पत्नी है, जिसको दो मर्दो को संभालना पड़ता है। सलाम है ऐसी महान औरत को। वहीं बलबीर सिंह नाम के यूजर ने दोनों भाइयो के इस फैसले की सराहना करते हुए लिखा कि ऐसा करने के लिए शेर का जिगर चाहिए। बहुत सुंदर तस्वीर। सूची चौहान नाम की यूजर ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि आप तीनों को किसी की नजर न लगे और महासू महाराज आप लोगों पर अपना आशीर्वाद ऐसे ही बनाए रखें।
You may also like
VIDEO: 'अरे भाई उसे पॉपकॉर्न मत दे', अभिषेक नायर ने रोहित को खाता देख दिया ऑन एयर रिएक्शन
दशमेश रोटी बैंक ने दीपावली के मौके पर जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध करवाया राशन
धान कुटाई मशीन में फंसकर महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस
3 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम उम्र में की भारत की कप्तानी
अयोध्या में दिखने लगी दीपोत्सव की उमंग, झांकियों की शोभायात्रा में दिखी रामनगरी की स्वर्णिम पहचान