अगली ख़बर
Newszop

छेनी-हथौड़ा लेकर सड़क पर क्यों उतरीं मेयर? कानपुर में प्रमिला पांडेय पैच वर्क की खराब क्वालिटी पर भड़कीं

Send Push
सुमित शर्मा, कानपुर: यूपी के कानपुर से महापौर प्रमिला पांडेय अपने कार्यों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। कानपुर में संगीत टॉकीज के पास भन्नानापुरवा में घटिया सड़क पैचवर्क देखकर भड़क गईं। महापौर प्रमिला पांडेय खुद छेनी-हथौड़ा लेकर सड़क पर उतर पड़ीं। इसके बाद छेनी-हथौड़े से सड़क खोदकर उसकी गुणवत्ता को परखा। इससे पीडब्ल्यूडी के घटिया सड़क निर्माण की हकीकत सामने आ गई।

भन्नानापुरवा की जनता भी सड़क पर आ गई। स्थानीय लोगों ने महापौर को रोककर अपनी समस्या बताई। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की जाएगी। बरसात के बाद गड्ढामुक्ति अभियान के तहत सड़कों का पैचवर्क कराया जा रहा है। कानपुर के जरीब चौकी चौराहे से डिप्टी पड़ाव चौराहे तक दो दिन पहले पैचवर्क का काम पीडब्ल्यूडी ने किया था।

मुख्यमंत्री से की जाएगी शिकायत
महापौर प्रमिला पांडेय के मुताबिक गुरुवार को वह चंद्रिका देवी रोड से गुजर रही थी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनकी गाड़ी रोक ली। उन्होंने जेई को फोनकर अधिकारियों को बुलाया। उन्होंने कहा कि देखने से ही पता चल रहा है कि पीडब्ल्यूडी ने बेहद घटिया पैचवर्क का काम किया है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री से शिकायत करूंगी। इतना संघर्ष करने के बाद पीडब्ल्यूडी द्वारा घटिया काम किया जा रहा है।

सरकार की छवि खराब कर रहे विभाग
पैचवर्क की गई सड़क पर दो दिन में ही बजरी फैल गई। उन्होंने कहा कि इसकी जांच आईआईटी से कराएंगे। इस दौरान मेयर ने छेनी-हथौड़ा मंगवाकर पैचवर्क सड़क को खुदवाया। जिसमें पता चला कि सड़क पर एक से दो सेंटीमीटर की मोटाई का पैचवर्क ही डाला गया है। जबकि मानक के अनुसार एक इंच का पैचवर्क होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने जनता के सामने ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फोनकर फटकार लगाई। मेयर का कहना था कि विभागों की लापरवाही से सरकार की छवि खराब हो रही है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें