नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है। उम्मीद के मुताबिक टी20 फॉर्मेट छोड़ चुके रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को एक बार फिर ए प्लस कैटेगरी में रखा गया है, जबकि इस लिस्ट के चौथे खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट खेलने वाले जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं। इस कॉन्ट्रैक्ट में कुल 34 प्लेयर्स को रखा गया है, जिसमें श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की भी वापसी हुई है। इन दोनों को पिछले सीजन सजा के तौर पर लिस्ट से बाहर कर दिया गया था।डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलने की वजह से श्रेयस अय्यर और ईशान किशन पर कार्रवाई हुआ थी। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने हालांकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया। इसके बाद माना जा रहा था कि उनका सिलेक्ट किया जाना पक्का है। इस बीच ईशान किशन ने भी डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी की तो बोर्ड ने इन दोनों प्लेयर्स को माफ कर दिया है। लिस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार के अलावा वरुण चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है।इस लिस्ट से बाहर होने वाले होने वालों में शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जीतेश शर्मा, केएस भरत और आवेश खान शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रिटायरमेंट लेने का फैसला किया था। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल ए प्लस वाले प्लेयर्स को 7 करोड़, ए कैटेगरी वाले को 5 करोड़, बी कैटेगरी वाले को 3 करोड़ और सी कैटेगरी वाले को एक करोड़ रुपये मिलते हैं। बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2025 प्लेयर्स की पूरी लिस्ट
You may also like
मालदीव कोस्ट गार्ड के जहाज 'हुरावी' को भारतीय नौसेना ने दिया नया जीवन
चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के आरोप को ईसी के पूर्व अधिकारी ने बताया बचकाना
शादी के 3 महीने बाद हुई दुल्हन की मौत, आत्मा ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, आरोपी को ऐसे भेजा जेल ι
Udaipur Divisional Commissioner Pragya Kevalramani Honored with Chief Minister's Excellence Award
पोप फ्रांसिस: एक युग का अंत और उनके सुधारों की विरासत