बढ़ती महंगाई के इस दौर में शादी-ब्याह का खर्च इतना बढ़ गया है कि परिवार इसका बोझ उठाने में मुश्किल महसूस करता है। दो बच्चों की शादी का ख्याल आते ही सिर पर चिंता का भार बढ़ जाता है और ये सोचकर मन घबराने लगता है कि उन्हें इस खर्च के लिए कितनी बचत करनी होगी।शादी का खर्च बचाने के लिए हरियाणा के हिसार जिले में एक ऐसी अनोखी शादी हुई, जो आपने शायद ही कभी देखी होगी। दो किसान भाई, राजेश पुनिया और अमर सिंह पुनिया ने अपने छह बच्चों की शादियां एक ही जगह पर 6 अलग-अलग मंडप में करवाई। 6 बच्चों की करवाई एक साथ शादीदो दिन तक चलने वाली ये शादी 18 अप्रैल को शुरू हुई जब उनके दो बेटों की शादी हुई और अगले दिन उनकी चार बेटियां भी शादी के बंधन में बंध गईं।पुनिया परिवार का ये फैसला न सिर्फ उनके गांव में चर्चा का विषय बन गया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी छा गया। बच्चों के पिता राजेश पुनिया ने कहा, 'हम सब एक साथ बड़े हुए हैं और अब हमारे बच्चे भी एक साथ जीवन की नई शुरुआत कर रहे हैं।' लाखों रुपये बच गएइस शादी की सबसे खास बात ये थी कि सभी 6 शादियों के लिए एक ही इनविटेशन कार्ड छपवाया गया था। सभी शादियां एक ही जगह पर अलग-अलग मंडप पर हुई। परिवार के मुताबिक, इससे उन्हें लाखों रुपये की बचत हुई। अमर सिंह पुनिया ने बताया, 'अगर हम अलग-अलग शादियां करते तो खर्च बहुत ज्यादा होता और थकावट भी होती। इसके अलावा एक ही बार में सारे गेस्ट भी शामिल हो गए।' इंटरनेट पर ये अनोखी शादी वायरलइस शादी में सैकड़ों मेहमान भी शामिल हुए, जो इस अनोखी शादी से हैरान भी थे और खुश भी। जैसे ही इस शादी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो कई लोगों ने इस शादी को बजट फ्रेंडली कहा तो कुछ ने इसे बेहद अजीब बताया।
You may also like
10 किलोमीटर दूर ट्रांसफर, नाराज होकर पहुंची हाईकोर्ट, अब जज ने कर दिया 100 किमी दूर ट्रांसफर ι
IPL 2025: Gujarat Titans Defeat KKR by 39 Runs, Register Sixth Victory of the Season
MAH LLB 5-Year CET 2025 Admit Card Released: Exam on April 28 – Download Link and Key Guidelines
ओ तेरी! क्लॉस मे पढ़ा रहा था मास्टर, अचानक से घुस आया शख्स ओर सीधे कुल्हाड़ी से किया मास्टर के सिर पर वार, वज़ह जान हैरान रहे गए सब ι
बैग में भरी हुई थी चूड़ियां और उसी में थी युवती की लाश, गायब था फोन लेकिन कान में लगे थे एयरपोड, जानिए कैसे सुलझा केस ι