अगली ख़बर
Newszop

दिवाली पर बंदे ने पहले कई ऐप्स से मंगवाई मिठाईयां, फिर डिलीवरी बॉय आया तो किया ऐसा काम कि दिल जीत लिया!

Send Push
अब ऑनलाइन फूड और ग्रोसरी डिलीवरी ऐप भी मेट्रो सिटीज में रहने वाले लोगों के जीवन का एक हिस्सा बन चुके हैं। कम समय में खाना और किराने का सामान पहुंचाने वाले डिलीवरी एजेंट अपना काम पूरी मेहनत और लग्न से करते हैं। खासकर, त्योहारों के दिन काम करने पर कुछ कंपनियां तो एक्स्ट्रा पैसे भी दिया करती है। जिसके चलते डिलीवरी बॉय इस दिन भी लोगों के घरों तक सामान पहुंचाते रहते हैं।

ऐसे में क्या हो, अगर दिवाली पर अगर कोई कस्टमर ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी ऐप से पहले कुछ ऑर्डर करें। फिर जब डिलीवरी एजेंट उसे पहुंचाने आए, तो वह उसे ही गिफ्ट कर दें, तो यह एक अनोखा मोमेंट होता है। इंटरनेट पर वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है, जिसमें शख्स एक-एक करके 4 डिलीवरी ऐप से दिवाली की मिठाईयां मंगवाता है।
दिवाली की मिठाई… image

कस्टमर ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी ऐप ब्लिंकिंट, स्विगी, जेप्टो और बिग बॉस्केट से मिठाईयां मंगवाता है। फिर जब मिठाईयां आ जाती है, तब वह उन्हीं डिलीवरी बॉय को उस डिब्बे को सौंप देता है। सबसे पहले स्विगी का डिलीवरी बॉय आता है, और जब वह कस्टमर को उसका ऑर्डर सौंप कर ऐप में Mark कर रहा होता है। तभी कस्टमर उसकी तरफ वह मिठाई बढ़ाता हुआ कहता Bro, Happy Diwali!



यह सुनकर एक सेकंड के लिए डिलीवरी बॉय रुकता है। लेकिन फिर ऑर्डर अपने हाथ में ले लेता है। बाकी के 3 अलग ऐप के डिलीवरी बॉय के साथ भी बंदा यहीं करता है। जिसे देखने के बाद अब यूजर्स इस वायरल वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।


ये हमारी दिवाली को खास बनाते हैं!​

@_the_hungry_plate_ ने Instagram पर यह Reel पोस्ट करते हुए लिखा- इस दिवाली, हमने उन मुस्कुराहटों को मीठा करने का फैसला किया जो हमारी डिलीवरी को खास बनाती हैं।
बहुत बढ़िया काम… image

यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में कस्टमर की नेकदिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आखिरकार कोई तो उनके प्रयासों को पुरस्कृत कर रहा है। दूसरे यूजर ने कहा कि बहुत बढ़िया भाई। तीसरे यूजर ने लिखा कि मैं उनके चेहरे न दिखाने के लिए आपकी सराहना करता हूं। चौथे यूजर ने कहा कि और आपने उनके चेहरे पर नहीं दिखाए, उसके लिए सम्मान।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें