Next Story
Newszop

अजीत कुमार को बेल्जियम रेसिंग में मिला दूसरा स्थान, लाइन में लगे फैंस से एक्टर ने की मुलाकात, वायरल है वीडियो

Send Push
एक्टर अजीत कुमार कई दुर्घटनाओं का सामना करने के बाद अब उन्होंने रेसिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने ने बेल्जियम के प्रतिष्ठित स्पा-फ्रैंकोरचैम्प्स सर्किट में ये उपलब्धि पाई है। उन्हें देखने के लिए उनके चाहनेवालों की भीड़ ने जीत के बाद बुरी तरह घेर लिया था। एक्टर कई सालों से इंटरनेशनल रेसिंग इवेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और लोगों का प्यार बटोर रहे हैं। उन्हें हाल के दिनों में कई बार चोट भी आई लेकिन बावजूद इसके उन्होंने मजबूती से कमबैक किया और सबको चौंका दिया। अजीत कुमार की जीत का जश्न न सिर्फ उनक् फैंस ने मनाया। बल्कि इंडस्ट्री के दोस्त और टीम ने भी खूब एक्साइटमेंट दिखाई। उनके मैनेजर सुरेश चंद्रा का तो गर्व से सीना चौड़ा हो गया था। वह खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। सोशल मीडिया पर उन्होंने ही इस गुड न्यूज को शेयर किया था। लिखा था, 'मोटरस्पोर्ट के लिए गर्व का पल। अजीत कुमार और उनकी टीम ने बेल्जियम के स्पा फ्रैंकोरचैम्प्स सर्किट में शानदार P2 पोडियम फिनिश हासिल की।' अजीत कुमार की जीत पर फिल्म डायरेक्टर का रिएक्शन'गुड बैड अग्ली' के डायरेक्टर आदिक रविचंद्रन ने भी लिखा, 'भारतीय मोटरस्पोर्ट के लिए ये गर्व का पल है। अजीत सर और उनकी टीम की जीत हुई।' मैनेजर सुरेश ने तो एक और पोस्ट किया और उसमें एक्टर और उनकी टीम का दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पोडियम पर कदम रखते हुए उस पल को इंजॉय कर रहे थे। हालांकि जिस जीत ने ज्यादा दिल जीता वो था अजीत का अपने से आगे वाले रेसर्स के लिए ताली बजाना। अजीत कुमार ने जीत लिया दिलअजीत कुमार पर्दे के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी लोगों पर अपनी गहरी छाप छोड़ रहे हैं। एक्टर की रेसिंग टीम ने भी सोशल मीडिया पर इस एतिहासिक जीत की खबर शेयर की है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो पोडियम पर खड़े होकर तिरंगा थामे हुए थे। साथ ही उन्होंने बताया कि फैंस उनसे मिलने के लिए लाइन में लग गए थे। स्पेन में प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक्टर दो बार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। लेकिन हिम्मत और प्यार ने उन्हें सफल कर दिया।
Loving Newspoint? Download the app now