Next Story
Newszop

DM साहब ने अस्पताल में पकड़ लिया 'फ्रिज' वाला खेल! उसके बाद हत्थे से उखड़े औरंगाबाद जिलाधिकारी

Send Push
औरंगाबाद: हीट वेव को देखते हुए अचानक जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री गुरुवार को रेफरल अस्पताल, कुटुंबा पहुंचे। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता और मरीजों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही अस्पताल के महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, ओपीडी, दवा भंडारण कक्ष, एक्सरे रूम, टीकाकरण कक्ष सहित विभिन्न प्रकार के रजिस्टरों की जांच की। अस्पताल में डॉक्टरों और कर्मियों की उपस्थिति, दवा- टीके की उपलब्धता, उपकरणों, बेड, भवन की स्थिति आदि की भी जांच की। उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई एवं रख-रखाव की स्थिति को देखा और इसे और अधिक बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए। गुस्से में लाल हुए डीएमलेकिन, जैसे ही दवा भंडारण कक्ष में पहुंचे वहां की व्यवस्था देख भड़क उठे। वहां के स्टाफ को जमकर खरी खोटी सुना दी। साथ ही सुधार लाने का निर्देश दिया। भड़कने का कारण दवा के कार्टून अव्यवस्थित होना। दवाई का फर्श पर बिखरा हुआ होना। दवा भंडार में फ्रिज बंद पाया जाना, जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। इतना ही नहीं गुस्से में कह डाला कि साला फ्रिज बंद है, किस बात का वेतन चाहिए। डॉक्टर को फटकारा दरअसल डीएम बिना बताए ही रेफरल अस्पताल, कुटुंबा पहुंच गए थे क्योंकि औरंगाबाद जिले में पारा 42–44 डिग्री पहुंच जा रहा है। ऐसे में लू से पीड़ित मरीजों को इलाज में कोई परेशानी नहीं हो। डीएम हीट वेव कक्ष में मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने पर जोर दिया और निर्देश दिया गया कि लू से पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए पहले से पूर्ण रूप से तैयारी कर लें। निरीक्षण के दौरान कक्ष में एक भी कुलर और एसी नहीं पाए जाने पर नाराजगी जाहिर किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अविलंब ओपीडी में कूलर की व्यवस्था करने को कहा।
Loving Newspoint? Download the app now