Next Story
Newszop

गूगल ट्रांसलेट को कहें अलविदा, WhatsApp लाया इनबिल्ट ट्रांसलेशन

Send Push

अब एंड्रॉयड यूजर्स व्हाट्सएप पर ही किसी भी भाषा की चैट को रियल-टाइम में अपने फोन पर ही ट्रांसलेट कर सकेंगे – वो भी बिना इंटरनेट के।
यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन 2.25.12.25 में टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है।

🔒 डेटा रहेगा प्राइवेट – सब कुछ सिर्फ फोन पर
इस ट्रांसलेशन सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह ऑन-डिवाइस यानी सिर्फ आपके फोन पर काम करता है।
कोई डेटा इंटरनेट या बाहरी सर्वर पर नहीं भेजा जाएगा, जिससे आपकी चैट्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।

🗣️ कई भाषाओं में मिलेगा सपोर्ट
यूजर्स व्हाट्सएप की चैट इनफो स्क्रीन में जाकर अलग-अलग भाषाओं के पैक्स डाउनलोड कर सकते हैं – जैसे:

हिंदी

स्पेनिश

अरबी

रूसी

ब्राज़ीली पुर्तगाली

एक ऑटो डिटेक्शन पैक भी मिलेगा जो ग्रुप चैट में अलग-अलग भाषाओं को पहचानकर सही ट्रांसलेशन देगा।

📲 कैसे करें इस्तेमाल?
चैट खोलें और “Chat Info” पर जाएं

“Translation Settings” में जाकर भाषा चुनें

चाहे तो पूरी चैट के लिए Auto Translation ऑन करें

या किसी मैसेज पर टैप कर के मैन्युअली ‘Translate’ चुनें

⚙️ ट्रांसलेशन फीडबैक और मैनेजमेंट
अगर कोई ट्रांसलेशन ठीक नहीं लगे तो यूजर फीडबैक दे सकता है, लेकिन यह पूरी तरह वैकल्पिक है और आपकी चैट कहीं भी शेयर नहीं होती।
आप ऐप की स्टोरेज सेटिंग्स में जाकर लैंग्वेज पैक्स को डिलीट या मैनेज भी कर सकते हैं।

🧪 फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए – जल्द होगा सभी के लिए लॉन्च
अभी ये फीचर केवल कुछ बीटा टेस्टर्स को उपलब्ध है, जो प्ले स्टोर से WhatsApp बीटा अपडेट करते हैं। आने वाले हफ्तों में इसका बड़ा रोलआउट हो सकता है और नई भाषाएं भी जोड़ी जाएंगी।

यह भी पढ़ें:

Loving Newspoint? Download the app now