लाइव हिंदी खबर :- मंगलवार को चीन ने अमेरिका से जापान में तैनात की गई मिड रेंज टाइफून मिसाइल सिस्टम को हटाने की मांग की है। अमेरिका द्वारा जापान में टाइफून मिसाइल की तैनाती को चीन ने इलाके की रणनीतिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने अपने बयान में कहा कि चीन की गंभीर आपत्तियों के बावजूद अमेरिका जापान में ज्वाइंट मिलट्री एक्सरसाइज के नाम पर टाइफून मिसाइल प्रणाली की तैनाती कर रहा है।
उन्होंने बताया कि जमीन से लांच होने वाला यह हथियार टॉम हॉक मिसाइलें दाग सकता है जिसकी मारक क्षमता 2000 किलोमीटर तक बताई जा रही है यानी यह दक्षिण चीन सागर, ताइवान स्ट्रेट और यहां तक की दक्षिणी चीन के कुछ हिस्सों को भी आसानी से निशाना बनाया जा सकता है। चीन अमेरिका द्वारा एशिया में तैनात की गई अपनी टाइफून मिसाइल को अन्य देशों के लिए भी खतरा बताया है।
चीन ने यह भी कहा कि इससे हथियारों की दौड और सैनिक टकराव के खतरे बढ़ जाएंगे। रणनीतिक सुरक्षा पर भी गंभीर असर पड़ेगा। इसके अलावा चीन ने यह भी कहा कि अमेरिका और जापान को दूसरे देशों की सुरक्षा की चिताओं का भी सम्मान करना चाहिए। क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए।
You may also like
Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा World Record बनाने की दहलीज पर, पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचने का मौका
Nitish Kumar: अब नीतीश कुमार ने बिहार के विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों को दिया तोहफा, किए ये एलान
क्या दांत की कैविटी को` प्राकृतिक रूप से ठीक किया जा सकता है? एक्सपर्ट ने बताया नुस्खा
कहीं ये 30 सेकंड की रील्स आपकी ज़िंदगी बर्बाद तो नहीं कर रहीं?
किसी को सांप काट ले` तो सबसे पहले करें ये घरेलू उपाय, जानें कैसे बच सकती है जान