बैंक ऑफ बड़ौदा से जुड़े बड़े धोखाधड़ी मामले में वांछित आरोपी मुन्नावर खान को सीबीआई ने कुवैत से भारत लाकर गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को मुन्नावर खान हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा, जहां सीबीआई के अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया।
सीबीआई के मुताबिक मुन्नावर खान पर आपराधिक साजिश, cheating (धोखाधड़ी) और forgery (जालसाजी) के गंभीर आरोप हैं। वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बैंक ऑफ बड़ौदा से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के बाद भारत छोड़कर कुवैत चला गया था। इसके बाद उसे अदालत ने घोषित अपराधी (प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर) घोषित कर दिया।
सीबीआई की इंटरनेशनल पुलिस कोऑपरेशन यूनिट (IPCU) ने इंटरपोल के जरिए फरवरी 2022 में मुन्नावर खान के खिलाफ रेड नोटिस जारी कराया था। इसी नोटिस के आधार पर कुवैत पुलिस ने उसे पकड़ा और भारत प्रत्यर्पित करने का निर्णय लिया।
अधिकारियों के अनुसार, कुवैत पुलिस की एक टीम मुन्नावर खान को सुरक्षा के साथ हैदराबाद लेकर आई, जहां उसे सीबीआई के हवाले कर दिया गया। यह कार्रवाई भारत और कुवैत के बीच कानून प्रवर्तन एजेंसियों के समन्वय का परिणाम है।
पिछले कुछ वर्षों में सीबीआई और इंटरपोल के सहयोग से 130 से अधिक वांछित अपराधियों को भारत लाया गया है। मुन्नावर खान की गिरफ्तारी इस दिशा में एक और बड़ी सफलता मानी जा रही है।
You may also like
त्योहारों के सीजन में रेलवे ने चलाने की नई विशेष ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
कर्नाटक में बीजेपी ने कांग्रेस को मुफ्त चावल योजना बंद करने पर घेरा, जानिए क्या-क्या मिलेगा इंदिरा फूड किट स्कीम में
Facebook Page Of Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव का फेसबुक पेज हुआ रिस्टोर, सपा के आरोप पर मोदी सरकार ने अपना हाथ होने से किया था इनकार
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती: PM मोदी ने श्रद्धांजलि देते हुए इमरजेंसी की 'जेल डायरी' के पन्ने साझा किए
Cholesterol Control Tips: रोजाना लौंग के सेवन से कोलेस्ट्रॉल का खतरा होगा कम; पढ़ें फायदे