भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने एक और जासूसी नेटवर्क को सफलतापूर्वक तोड़ फोड़ दिया है। हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूबर ड्राइवर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश भर में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई के तहत हुई।
जांच में पता चला कि ज्योति साल 2023 में दो बार पाकिस्तान गई थी। उसे वीजा, ठहरने और यात्रा का इंतजाम दानिश नाम के व्यक्ति ने किया था, जो ISI का एजेंट है और भारत से निष्कासित हो चुका है। पाकिस्तान में अली हसन नाम के ISI अधिकारी ने ज्योति से संपर्क किया और उसे तीन महत्वपूर्ण टास्क दिए:
- पाकिस्तान की सकारात्मक छवि बनाना।
- भारत में पाकिस्तान विरोधी नरेटिव को बदलना।
- और अपने जैसे अन्य लोगों की भर्ती कराना।
डार्क चैटिंग एप्स और बॉर्डर इंटेलिजेंस
ज्योति की चैटिंग डेटा और फॉरेंसिक रिपोर्ट से पता चला कि अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर हुई सेरेमनी में आए विशेष अतिथियों की जानकारी वह पाकिस्तान को भेजती रही। वह एन्क्रिप्टेड चैटिंग एप्स के जरिए संपर्क में थी और नियमित रूप से संवेदनशील सूचनाएं साझा कर रही थी। श्रीनगर रेल यात्रा के दौरान उसके बनाए वीडियो में भी मिलिट्री मूवमेंट्स और स्ट्रैटेजिक लोकेशन्स से संबंधित संदिग्ध जानकारियां मिलीं।
परिजन भी थे बेखबर
ज्योति के पिता ने मीडिया से कहा कि ज्योति दिल्ली जाने की बात करती थी, लेकिन पाकिस्तान जाने की कोई बात परिवार को नहीं बताई। पुलिस ने घर आकर कपड़े और सामान जब्त कर लिए और परिवार से कोई बातचीत नहीं हुई। इससे स्पष्ट होता है कि ज्योति का मिशन व्यक्तिगत, पेशेवर और तकनीकी स्तर पर पूरी तरह से गोपनीय था।
ISI नेटवर्क कैसे चलता है?
ISI एजेंट भारत में सेना, कंटोनमेंट, हथियार प्रणालियों और सैन्य अधिकारियों की मूवमेंट की जानकारी जुटाते हैं। सोशल मीडिया, YouTube और ब्लॉग्स के जरिए मनोवैज्ञानिक ऑपरेशन चलाते हैं। उनका मकसद देश की नैतिकता और राष्ट्रीय भावना को कमजोर करना होता है। ज्योति मल्होत्रा का मामला इस नेटवर्क के काम करने का ताजा उदाहरण है।
कठोर कार्रवाई का आश्वासन
सुरक्षा एजेंसियों ने कहा है कि इस मामले की गहराई से जांच की जाएगी। सभी जुड़े एजेंटों को गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्क को समाप्त किया जाएगा। ज्योति के लैपटॉप, मोबाइल, बैंक खाते, यात्रा इतिहास और चैट्स की पूरी जांच की जा रही है।