बिहार से दिल्ली जा रही रांची पूजा स्पेशल एक्सप्रेस में शनिवार देर रात बम की सूचना फैलते ही रेलवे प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही नॉन-स्टॉप चल रही ट्रेन को तत्काल अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया, जहां सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी तरह से जांच अभियान चलाया। हालांकि राहत की बात यह रही कि गहन जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
आरपीएफ के सहायक आयुक्त गुलजार सिंह ने बताया कि प्रयागराज मंडल मुख्यालय को देर रात एक संदेश प्राप्त हुआ था कि ट्रेन नंबर 02877 रांची–आनंद विहार पूजा स्पेशल एक्सप्रेस में बम रखा गया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) को तत्काल अलर्ट कर दिया गया।
जैसे ही ट्रेन अलीगढ़ स्टेशन पर पहुंची, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह, जीआरपी प्रभारी संदीप तोमर, सिविल लाइन थाने के प्रभारी पंकज मिश्रा और क्राइम इंटेलिजेंस टीम मौके पर पहुंच गए। डॉग स्क्वाड की मदद से ट्रेन के हर कोच और डिब्बे की बारीकी से तलाशी ली गई।
करीब 40 मिनट तक चली इस तलाशी में कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद ट्रेन को रात 11:40 बजे रोकने के लगभग 40 मिनट बाद पुनः आनंद विहार के लिए रवाना कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरी प्रक्रिया को सतर्कता और सावधानी से पूरा किया गया।
रेलवे प्रशासन ने अपील की है कि अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, और यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे हेल्पलाइन पर दें।
You may also like

IND-W vs AUS-W: कहीं बिना खेले बाहर ना हो जाए टीम इंडिया, महिला वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले चिंताजनक है ये न्यूज

22 भाषाओं में किताबें-वीडियो लेक्चर... भारत में इतना बदल जाएगा स्कूल सिस्टम! NCERT और IIT मद्रास की तैयारी तेज

बाड़मेर में केसर कालवी गैंग पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 2 हिस्ट्रीशीटर समेत 6 बदमाश गिरफ्तार

29 अक्टूबर विशेष: पंकज आडवाणी ने सातवीं बार जीता वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब

Gold Silver Price: सिर्फ 24 घंटे में सोना ₹4,100 भरभराया, चांदी को लगा और तगड़ा शॉक... किसने काटे पंख, खरीदें या ठहरें?




