साल 2020-21 में तबाही मचाने वाला कोरोना वायरस एक बार फिर सक्रिय होता दिखाई दे रहा है। पिछले दो दिनों में महाराष्ट्र में कोविड-19 के 93 नए मामले सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2025 से अब तक महाराष्ट्र में कुल 7,144 कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 257 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बीते 48 घंटों के दौरान मिले 93 मामलों में मुंबई में सबसे अधिक 47 केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा पुणे में 30, नवी मुंबई में 7, ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में 3 और नागपुर महानगरपालिका क्षेत्र में 6 मरीजों की पुष्टि हुई है। इस समय राज्य में कुल 166 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में जारी है। अब तक कुल 87 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
मुंबई में कोविड के महीनेवार आंकड़े
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2025 से अब तक मुंबई में कुल 213 कोविड मरीज सामने आए हैं। इनमें जनवरी में 1 केस, फरवरी में 1 केस, मार्च में कोई केस नहीं, अप्रैल में 4 और मई में सबसे ज्यादा 207 मामले दर्ज किए गए हैं।
2025 में अब तक हुई 4 मरीजों की मौत
सभी संक्रमित मरीजों में हल्के लक्षण (माइल्ड सिम्प्टम्स) हैं और किसी को गंभीर लक्षण नहीं हैं। हालांकि, जनवरी 2025 से अब तक राज्य में कोविड के कारण कुल 4 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। मृतकों में एक मरीज को हाइपोकैल्सेमिक सीज़र के साथ नेफ्रोटिक सिंड्रोम था, दूसरे को कैंसर था, तीसरे को स्ट्रोक (सेरेब्रोवेस्कुलर डिज़ीज़) आया था और चौथा मरीज गंभीर डायबिटीज़ से ग्रसित था।
You may also like
मुख्यमंत्री परिषद बैठक : सीएम साय ने बताया कैसे बस्तर बना संस्कृति और विकास का केंद्र
2,6,6,4,4,6: Ayush Mhatre ने रचा इतिहास, Arshad Khan के 1 ओवर में 28 रन ठोककर खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
BSF का बड़ा खुलासा! जाने राजस्थान बॉर्डर पर कैसे नाकाम हुई पाक की नापाक कोशिशें ? बोले रहीमयार खान एयरबेस की गई थी हथियारबंदी
Stocks To Watch: शेयर बाजार में कल दिखेगा एक्शन, JK Cement, NTPC, Paytm और Bharti Airtel समेत देखें कौन कौन है शामिल
विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर बोले केंद्रीय मंत्री, 'विकसित भारत की तरफ बड़ा कदम'