Next Story
Newszop

भारत-पाकिस्तान तनाव का ट्रेनों पर असर, जम्मू जाने वाली ट्रेनों में 1000 से अधिक टिकट रद्द

Send Push

भारत-पाकिस्तान तनाव का असर जम्मू जाने वाली ट्रेनों पर दिखने लगा है। यात्रियों ने अपनी यात्रा रद्द करनी शुरू कर दी है, जिससे प्रमुख ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट में कमी आई है। समर स्पेशल ट्रेनों में सैकड़ों सीटें खाली हैं, जबकि मई और जून में इस रूट पर वेटिंग टिकट 200 से 250 के बीच हुआ करता था।

बीते दो दिनों में 1000 से अधिक लोगों ने अपने टिकट रद्द कराए हैं। लखनऊ से जम्मू जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन संख्या 04609 में इस शुक्रवार को 498 सीटें उपलब्ध हैं और अगले कुछ शुक्रवार में भी इस ट्रेन में सैकड़ों सीटें खाली हैं। गाजीपुर से कटरा जाने वाली ट्रेन में भी वेटिंग में कमी आई है, और इसमें वेटिंग के कंफर्म होने की संभावना 48 से 55 प्रतिशत तक है। प्रमुख ट्रेनों जैसे बेगमपुरा, अमरनाथ, हिमगिरी, लोहित, कोलकाता, और हमसफर एक्सप्रेस में भी वेटिंग काफी घट गई है। कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में तत्काल टिकट उपलब्ध हो रहे हैं, जबकि इकोनॉमी एसी में केवल 5 वेटिंग रह गई है।


बेगमपुरा एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में 10 और फर्स्ट AC में 5 वेटिंग है, जबकि सेकेंड AC में 2 और थर्ड AC में 17 वेटिंग है। इस ट्रेन में वेटिंग कंफर्म होने की संभावना 60 प्रतिशत है। हिमगिरी एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में वेटिंग 33 है, जबकि एसी इकोनॉमी में यह संख्या 9 और सेकेंड AC में 8 है। इन तीनों के वेटिंग में टिकट कंफर्म होने की संभावना 44 प्रतिशत है। इस ट्रेन के थर्ड एसी में तत्काल टिकट भी उपलब्ध है।

हिमाचल के लिए वेटिंग लिस्ट में कमी

जम्मू जाने वाली सभी ट्रेनें पंजाब के पठानकोट और चक्की बैंक रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती हैं। हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन जाने वाले यात्री इन्हीं स्टेशनों से उतरकर सड़क मार्ग से हिमाचल जाते हैं। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण, जम्मू-कश्मीर के हिल स्टेशन जाने वाले यात्री अपने टिकट रद्द कर रहे हैं, साथ ही हिमाचल जाने वाले भी यात्रा से बच रहे हैं। यही कारण है कि जम्मू जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग घट गई है, जबकि समर स्पेशल ट्रेनों में सीटें खाली हैं।

पंजाब जाने से बच रहे यात्री

पंजाब जाने वाली ट्रेनों में भी वेटिंग लिस्ट में कमी आई है। व्यापारिक कार्यों से लुधियाना, जालंधर जाने वाले यात्रियों की संख्या मई और जून में अधिक होती थी, लेकिन अब इन यात्रियों की संख्या घटने लगी है। इससे पंजाब जाने वाली प्रमुख ट्रेनों जैसे दुर्गियाना, गंगा-सतलुज, जलियांवाला, शहीद एक्सप्रेस, और हावड़ा-अमृतसर मेल में टिकटों की वेटिंग लिस्ट कम हो गई है। पहले इन ट्रेनों में गंगा-सतलुज में वेटिंग 13-14, जलियांवाला में 4 से 10, अमृतसर मेल में 9 से 12, सरयु-यमुना एक्सप्रेस में 7 से 9, और दुर्गियाना एक्सप्रेस में 2 से 17 वेटिंग होती थी।

पंजाब और कश्मीर की गाड़ियों में सुरक्षा बढ़ाई गई

जम्मू और पंजाब जाने वाली ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चारबाग रेलवे स्टेशन पर इन ट्रेनों की विशेष सुरक्षा जांच की जा रही है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बावजूद इन ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है।

जम्मू जाने वाली प्रमुख ट्रेनों जैसे हिमगिरी, लोहित, अमरनाथ, अर्चना, हमसफर, कोलकाता-जम्मू-तवी, अर्चना और बेगमपुरा एक्सप्रेस के साथ-साथ समर स्पेशल ट्रेनों में गाजीपुर-कटरा, बनारस-उधमपुर, राजगीर-उधमपुर, और कानपुर-कटरा एक्सप्रेस भी चलाई जा रही हैं। चारबाग स्टेशन पर इन ट्रेनों की विशेष जांच की जा रही है, और इसके लिए प्रशिक्षित कुत्तों की भी मदद ली जा रही है।

Loving Newspoint? Download the app now